अमेरिका-ईरान तनाव के बीच ईरान के विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ भारत का दौरा कर रहे हैं. मंगलवार को उनकी मुलाकात विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से होगी. उम्मीद की जा रही है कि इस मुलाकात में दोनों विदेश मंत्री ईरान से तेल खरीदने पर अमेरिकी प्रतिबंध पर छूट खत्म होने को लेकर चर्चा करेंगे. आपको बता दें कि एक मई के बाद से भारत के ईरान से तेल खरीदने पर जारी छूट को अमेरिका ने प्रतिबंधित कर दिया है.
माना जा रहा है कि सुषमा और ज़रीफ इस मुलाकात के दौरान अमेरिकी फैसले पर चर्चा करेंगे और इन हालातों से निपटने के उपाय खोजने का भी प्रयास करेंगे. आपको बता दें कि भारत ईरान के तेल का चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार है.
ये भी पढ़ें: सातवें चरण की वोटिंग से पहले पीएम मोदी का बड़ा बयान, कहा- हमें गठबंधन सरकार चलाने का अनुभव है
गौरतलब है कि करीब तीन हफ्ते पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान से तेल खरीदने की छूट को खत्म करने का एलान किया था. तेल खरीदने पर अमेरिकी छूट को बंद करने का मतलब साफ था कि भारत पर ईरान या उसके मालिकाना हक वाले संस्थाओं से तेल खरीदने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक विदेश मंत्रालय ने उन्हें जानकारी दी है कि ज़रीफ और सुषमा मंगलवार सुबह एक दूसरे से मुलाकात करेंगे. भारत आने से पहले ज़रीफ रविवार और सोमवार को तुर्कमेनिस्तान में थे.
ये भी पढ़ें:
लोकसभा चुनाव के बाद करतारपुर कॉरिडोर पर भारत से बात बहाल करना चाहता है पाकिस्तान
प्रियंका का मोदी पर हमला, कहा- जिसे जहाज बनाना नहीं आता उसे दिया कॉन्ट्रैक्ट, सोचा मौसम क्लाउडी है रडार पर नहीं आएंगे
दिल्ली: छेड़छाड़ का विरोध करने पर बेटी के सामने पिता और भाई पर चाकू से हमला, पिता की मौत
अमेरिकी प्रतिबंध के बीच भारत दौरे पर ईरान के विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ, तेल के मुद्दे पर हो सकती है सुषमा से चर्चा
एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क
Updated at:
14 May 2019 09:33 AM (IST)
माना जा रहा है कि सुषमा स्वराज और और जवाद ज़रीफ इस मुलाकात के दौरान अमेरिकी फैसले पर चर्चा करेंगे और इन हालातों से निपटने के उपाय खोजने का भी प्रयास करेंगे.
(फाइल फोटो)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -