Iran Visa-Free Travel facility for Indians: ईरानी सरकार की ओर से भारतीय नागरिकों के लिए देश में वीजा-फ्री ट्रैवल की नई शर्तों की मंगलवार (6 फरवरी) को घोषणा की गई. ईरान सरकार ने 4 फरवरी से 4 शर्तों के साथ भारतीय नागरिकों के लिए वीजा समाप्त कर दिया है. अब यात्रियों को सिर्फ हवाई मार्ग से प्रवेश करने और ज्यादा से ज्यादा 15 दिनों तक रहने की अनुमति होगी.
दरअसल, पिछले साल दिसंबर माह में ईरान ने टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 33 देशों के नागरिकों के लिए कई वीजा बाध्यताएं समाप्त करने का ऐलान किया था. ईरान सरकार ने जिन देशों के नागरिकों के लिए यह वीजा बाध्यताएं समाप्त की थीं, उनमें भारत के अलावा रूस, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, इंडोनेशिया, जापान, सिंगापुर, मलेशिया, ब्राजील और मैक्सिको समेत कुल 33 देश शामिल थे.
ईरान के संस्कृति मंत्री, पर्यटन और हस्तशिल्प मंत्री एजातुल्ला जारगामी का भी कहना था कि इस कदम को उठाने के पीछे सरकार का मकसद पर्यटन को बढ़ावा देना रहा, ताकि ज्यादा से ज्यादा विदेशी नागरिक ईरान घूमने आ सकें.
सिर्फ 15 दिनों तक ठहरने की होगी अनुमति
ईरानी सरकार ने अब अपनी वीजा-फ्री ट्रैवल की नई शर्तों को लेकर ताजा बयान जारी किया है. ईरानी दूतावास ने कहा कि सरकार ने 4 फरवरी से 4 शर्तों के अंतर्गत भारतीय नागरिकों के लिए वीजा समाप्त कर दिया है. ईरान सरकार का कहना है कि साधारण पासपोर्ट वाले भारतीयों को हर 6 माह में एक बार बिना वीजा के ईरान में एंट्री करने की इजाजत दी जाएगी, जिसमें केवल अधिकतम 15 दिनों तक ठहरने की अनुमति होगी. इस अवधि को आगे नहीं बढ़ाया जा सकेगा.
खासतौर पर वीजा समाप्ति के नियम हवाई मार्ग से ईरान में प्रवेश करने वाले भारतीयों नागरिकों पर ही लागू होते हैं. यह भी केवल घूमने फिरने के लिहाज से ईरान जाने वाले भारतीयों पर ही लागू होते हैं.
भारत में ईरानी मिशनों से वीजा प्राप्त करना जरूरी
बयान में यह भी कहा गया है कि जो भारतीय नागरिक ईरान में लंबे समय तक स्टे करना चाहते हैं और 6 महीने के अंदर कई बार एंट्री करते हैं या फिर अन्य प्रकार के वीजा की जरूरत होती है, उनको भारत में ईरानी मिशनों से आवश्यक वीजा प्राप्त करना जरूरी होगा.
भारत से ईरान जाने वाले यात्रियों की संख्या 25 फीसदी का इजाफा
विश्व पर्यटन संगठन के आंकड़ों पर गौर की जाए तो साल 2022 के दौरान ईरान में विदेशी टूरिस्ट बड़ी संख्या में पहुंचा. 2021 की तुलना में 2022 में विदेशी टूरिस्ट 315 फीसदी बढ़ा है. आंकड़ों से पता चलता है कि 2022 में लगभग 4.1 मिलियन पर्यटक ईरान आए, जो साल 2021 में केवल 990,000 विदेशी टूरिस्ट ईरान आए थे जबकि यह संख्या 2022 में करीब 4.1 मिलियन रिकॉर्ड की गई. दिसबंर 2023 में भारत से ईरान जाने वाले यात्रियों की संख्या में भी करीब 25 फीसदी ज्यादा की 'उल्लेखनीय वृद्धि' दर्ज की गई थी.
यह भी पढ़ें: भारत-म्यांमार बॉर्डर की होगी फेंसिंग, 1643 KM तक बंधेंगी कटीली तारें, गश्त के लिए बनेगा ट्रैक