Irani Commandos Attacked Israeli Ship near UAE: ईरान और इजरायल के बीच तकरार एक बार फिर बढ़ने के आसार हैं. इसकी वजह है कि ईरानी कमांडोज ने शनिवार (13 अप्रैल) को हेलीकॉप्टर द्वारा होर्मुज खाड़ी (Strait) के पास एक जहाज पर हमले कर उसे अपने कब्जे में ले लिया है. यह जहाज इजरायल का बताया जा रहा है.  


टाइम्स ऑफ़ इजरायल की ओर से ईरानी न्यूज़ एजेंसी के हवाले से यह खबर दी गई है. इसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें ब्रिटिश सेना के यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस की ओर से हमले को दिखाया गया है. 


जहाज पर 17 भारतीय, विदेश मंत्रालय ने शुरू की डिप्लोमेटिक बातचीत


ईरान के कब्जे वाले इस जहाज पर भारतीय नागरिकों के सवार होने की जानकारी सामने आई है. बताया गया है कि यूएई से चले इस जहाज के बोर्ड पर 17 भारतीय नागरिक मौजूद थे. ये जहाज मुंबई के जवाहरलाल नेहरू पोर्ट के लिए आ रहा था. ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कोर (आईआरजीसी) के कमांडों ने जहाज पर कब्जे के बाद जहाज पर मौजूद भारतीयों के बारे में अभी कोई और जानकारी सामने नहीं आई है. सूत्रों ने बताया है कि विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में तेहरान से डिप्लोमेटिक चैनल के जरिए बातचीत शुरू कर दी है. जहाज पर मौजूद लोगों की सुरक्षित रिहाई के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.


वायरल वीडियो में क्या दिखा?


जहाज पर चालक दल के एक सदस्य को यह कहते हुए सुना जा सकता है: "बाहर मत आओ." चालक दल का साथी अपने सहयोगियों को जहाज के पुल पर जाने के लिए कहता है क्योंकि डेक पर और कमांडो आते हैं. संभावित कवर फायर प्रदान करने के लिए एक कमांडो को दूसरों के ऊपर घुटने टेकते हुए देखा जा सकता है. हालांकि वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन यह बोर्डिंग के ज्ञात विवरणों से मेल खाता है और इसमें शामिल हेलीकॉप्टर ईरान के अर्धसैनिक रिवोल्यूशनरी गार्ड द्वारा इस्तेमाल होता है. 





जहाज का इजरायल‌ से क्या है संबंध?


इसमें शामिल जहाज पुर्तगाली ध्वज वाला एमएससी एरीज़ है, जो लंदन स्थित ज़ोडियाक मैरीटाइम से जुड़ा एक कंटेनर जहाज है. ज़ोडियाक मैरीटाइम इज़रायली अरबपति इयाल ओफ़र के ज़ोडियाक समूह का हिस्सा है. एमएससी एरीज़ को आखिरी बार शुक्रवार को दुबई से होर्मुज जलडमरूमध्य की ओर जाते हुए देखा गया था. जहाज ने अपना ट्रैकिंग डेटा बंद कर दिया था, जो इस क्षेत्र से गुजरने वाले इजरायली-संबद्ध जहाजों के लिए आम बात है. मध्य पूर्व में इजरायल और ईरान के बीच जारी तकरार के बीच यह घटना महत्वपूर्ण मानी जा रही है.


दरअसल ओमान की खाड़ी होर्मुज के पास है, जो फारस की खाड़ी का संकीर्ण हिस्सा है. यहां से कुल तेल का पांचवां हिस्सा गुजरता है. यह संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के पूर्वी तट पर फ़ुजैरा, जहाजों के लिए नए तेल कार्गो लेने, आपूर्ति लेने या चालक दल का व्यापार करने के लिए एक मुख्य बंदरगाह है. यहां ईरान के कमांडोज की कार्रवाई क्षेत्र में तनाव फैला सकती है. 2019 के बाद से, फ़ुजैरा के पानी में विस्फोटों और अपहरणों की एक श्रृंखला देखी गई है. अमेरिकी नौसेना ने टैंकरों को क्षतिग्रस्त करने वाले जहाजों पर खदान हमलों के लिए भी ईरान को दोषी ठहराया था.


ये भी पढ़ें:Megha Engineering Corruption Case: 1200 करोड़ का चुनावी चंदा देने वाली मेघा इंजीनियरिंग पर सीबीआई ने दर्ज किया केस, लगे ये आरोप