समारा (इराक): अमेरिका और ईरान के बीच तनाव जारी है. इस बीच इराक में अमेरिका के एक सैन्य ठिकाने पर 4 रॉकेट दागे गए हैं. न्यूज़ एजेंसी एएफपी के मुताबिक, हमले में चार इराक के सैनिक घायल हुए हैं. सूत्रों ने बताया कि पिछले दो सप्ताह में अमेरिका और ईरान के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर अल-बलाद एयरबेस पर तैनात ज्यादातर अमेरिकी पायलट पहले ही वहां से जा चुके हैं.


हाल के महीनों में अमेरिकी सैनिकों की तैनाती वाले शिविरों पर रॉकेटों और मोर्टार से लगातार हमले हो रहे हैं. हालांकि इन हमलों में ज्यादातर इराकी सैनिक ही घायल होते हैं, लेकिन पिछले महीने एक अमेरिकी ठेकेदार भी मारा गया था.


इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए हमला ऐसे समय में किया गया है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर ईरान को चेतावनी दी है. ट्रंप ने ईरान द्वारा एक यात्री विमान को मार गिराए जाने के खिलाफ सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों की हत्या करने को लेकर ईरान को चेतावनी दी.


ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘ईरान के नेताओं के लिए- अपने प्रदर्शनकारियों की हत्या मत करो, दुनिया यह चेतावनी दे रही है और इससे भी कहीं अधिक महत्वपूर्ण यह है कि अमेरिका देख रहा है.’’ विमान हादसे में बुधवार को 176 लोगों की मौत हो गई थी.  शुरू में तकनीकी गड़बड़ी की बात कहने के बाद ईरान ने स्वीकार किया कि उसने दुर्घटनावश विमान को मार गिराया था.


बता दें कि आठ जनवरी को इराक के अल असद एयरबेस पर कम से कम 10 रॉकेटों से हमले किए गए थे, जहां कई अमेरिकी सैनिक तैनात थे. इस हमले की ईरान ने जिम्मेदारी ली थी और दावा किया था कि कई अमेरिकी सैनिक हमले में मारे गए. वहीं अमेरिका ने इसे खारिज किया.


पिछले दिनों अमेरिकी ड्रोन हमले में ईरानी कुद्स फोर्स के कमांडर जनरल कासिम सुलमानी मारे गए थे, जिसके बाद से अमेरिका और ईरान के रिश्तों में तल्खी बढ़ गई है. ईरान ने कहा है कि वह अमेरिका से इसका बदला लेगा.