ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना, दीपिका पादुकोण पर जावड़ेकर की प्रतिक्रिया समेत पढ़ें बड़ी ख़बरें
ईरान और अमेरिका के बीच तनाव जारी है. इस बीच आज ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए इराक में मिसाइल दागे. ईरान का दावा है कि इस हमले में 80 अमेरिकी मारे गए हैं. पढ़ें दिनभर की बड़ी ख़बरें-
1. कमांडर कासिम सुलेमानी के मारे जाने का बदला लेने के खयाल से ईरान ने आज इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. ईरान ने 22 मिसाइलें दागी और दावा किया कि 80 अमेरिकी को मार गिराया है. अमेरिका ने ईरान के दावों को खारिज किया है. सुलेमानी को पिछले हफ्ते शुक्रवार को एक अमेरिकी ड्रोन हमले में मार गिराया गया था. https://bit.ly/36AkGpv
2. तेहरान में बोइंग 737 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में सवार सभी 176 लोगों की मौत हो गई. ईरान के सड़क और परिवहन प्राधिकरण के प्रवक्ता ने बताया कि विमान ने ईरान की राजधानी स्थित इमाम खमनेई हवाई अड्डे से उड़ान भरी और तभी उसके एक इंजन में आग लग गई. https://bit.ly/2QxdXHh
3. आज केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की हड़ताल का बैंकिंग सेवाओं पर असर दिखा लेकिन आवश्यक सेवाएं सामान्य रहीं. पश्चिम बंगाल और केरल में और पूर्वोत्तर राज्य असम में हड़ताल से सड़क और रेल यातायात भी प्रभावित रहीं. ट्रेड यूनियनों ने केंद्र की आर्थिक नीतियों को मजदूर और जनविरोधी बताते हुए हड़ताल बुलाया. https://bit.ly/2T68ZTs
4. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जेएनयू के वाइस चांलर एम जगदीश कुमार से कहा कि छात्रों के साथ अधिक से अधिक संवाद स्थापित करें और फैकल्टी को विश्वास में लें. जेएनयू वाइस चांसलर आज मंत्रालय पहुंचे थे. उधर सरकार के सूत्रों ने दावा किया है कि जेएनयू मामले में पुलिस को नकाबपोश लोगों की पहचान के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. मामला सुलझने के कगार पर है. https://bit.ly/36AZ2S0
5. बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने को लेकर उठे विवाद के बीच सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सिर्फ कलाकार ही क्यों, कोई भी आम आदमी अपने विचार प्रकट करने के लिए कहीं भी जा सकता है और इसमें कहीं कोई आपत्ति नहीं हो सकती. छपाक फिल्म की अभिनेत्री दीपिका के जेएनयू जाने को लेकर सोशल मीडिया दो धड़ों में बंट गया है. https://bit.ly/36vxygx
मिडिल ईस्ट के तनाव को लेकर भारतीय नौसेना ने कसी कमर https://bit.ly/2N6hpqa
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए wahcricket.com पर आएं.