नई दिल्ली: भारतीय रेलवे की सब्सिडियरी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के आईपीओ यानी इनिशियल पब्लिक ऑफर ने सोमवार से बाजार में दस्तक दी थी. आईआरसीटी के आईपीओ को निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया है. गुरुवार को बोली के आखिरी दिन इसे 111.91 गुना तक सब्सक्रिप्शन मिल गया.
शेयर मार्केट के पास गुरुवार शाम तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक आईआरसीटीसी के बिक्री के लिये रखे गये 2 करोड़ शेयर के एवज में 25 करोड़ शेयर के लिये बोलियां प्राप्त हुईं. कंपनी 645 करोड़ रुपये जुटाने के लिये आईपीओ लाई है. येस सिक्युरिटीज (इंडिया), एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्युरिटीज इस आईपीओ का प्रबंधन देख रही हैं.
पात्र संस्थागत खरीदारों की श्रेणी में 108.79 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के मामले में 354.52 गुना और रिटेल इन्वेस्टर्स के मामले में 14.65 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. आईपीओ को बोली के दूसरे दिन मंगलवार तक 3.25 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. बुधवार दो अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के चलते शेयर मार्केट बंद था. आईपीओ का प्राइस बैंड 315-320 रुपये रखा गया है.
आईआरसीटीसी भारतीय रेल में खानपान सेवाओं के साथ-साथ ऑनलाइन रेल टिकट बुक कराने की सुविधा उपलब्ध कराती है. इसके साथ ही टूरिज्म के क्षेत्र में भी आईआरसीटी काम कर रही है. कंपनी के शेयरों को बंबई शेयर बाजार और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध कराने की योजना है. आईआरसीटीसी ने आईपीओ लाने के लिए अगस्त में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) को दस्तावेज सौंपे थे.
क्या होता है आईपीओ?
कोई कंपनी जब पहली बार बाहर के लोगों या संस्थाओं को अपने शेयर बेचने का प्रस्ताव रखती है तो इस प्रक्रिया को Initial public offering या आईपीओ कहा जाता है. आईपीओ जारी करने के लिए सेबी से मंजूरी लेनी होती है.
यह भी पढ़ें-
महाराष्ट्र: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, सीएम फडणवीस के खिलाफ आशीष देशमुख को टिकट