इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने अब यात्रियों को एक नई सौगात दी है. IRCTC ने अब बस टिकट बुकिंग की सुविधा भी शुरू कर दी है. देशभर में इस सर्विस को 29 जनवरी से लागू कर दिया गया है. कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. वहीं, यात्रियों ने इस सुविधा के लिए कंपनी का आभार जताया है.
टिकट बुकिंग के दौरान अब यात्रियों को बैंक और ई-वॉलेट डिस्काउंट भी मिल सकेगा. इससे पहले IRCTC पर रेल और फ्लाइट की टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध थी. नई सुविधा मिलने से अब बस यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. साथ ही साथ अब यात्री एक ही जगह से बस, रेल और फ्लाइट की ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे.
जानिए क्या है बस टिकट बुक करने का प्रोसेस
अगर आप IRCTC से बस टिकट बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको (www. bus.irctc.co.in) वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपको अपनी डेस्टिनेशन चुननी होगी. फिर डेट सिलेक्ट कर चेक करना होगा कि इस रूट पर कौन-कौनसी बस उपलब्ध है. बस सिलेक्ट करने के बाद आपको ट्रेवल ड्यूरेशन और स्टार्टिंग पॉइंट शो करेगा. अगर आप सही तरीके से बेस्ट ऑप्शन सिलेक्ट कर लेते हैं तो आपको सीट अवेलेबिलिटी और बस फेयर शो करेगा. सीट सिलेक्ट करने के बाद आपको 'प्रोसीड टू बुक' ऑप्शन पर जाना होगा. इसके बाद आपके सामने पेमेंट पेज खुलकर आएगा. पेमेंट ऑप्शन में जरूरी जानकारी भरने के बाद आपकी बस टिकट बुक हो जाएगी.
यात्री इन फीचर्स का उठा सकते हैं लाभ
बस टिकट की बुकिंग के दौरान यात्री अपनी पसंद की सीट चुन सकते हैं. साथ ही साथ IRCTC के मोबाइल ऐप से भी टिकट बुक कर सकते हैं. फिलहाल इस सर्विस को 22 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में लागू किया गया है. अगर यात्री चाहे तो ट्रेवल करने के लिए पिकअप एंड ड्राप पॉइंट भी पहले से सेट कर सकता है.
ये भी पढ़ें :-
बंगाल में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी, सीएम ममता नहीं होंगी इस कार्यक्रम में शामिल
जम्मू कश्मीर: 550 दिन बाद फिर बहाल हुई 4G इंटरनेट सर्विस, लोगों ने जताई खुशी