IRCTC Scam: बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने तेजस्वी की जमानत को बरकरार रखा है. इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि "आप एक उप मुख्यमंत्री हैं तो अगली बार बोलते समय ध्यान रखें, कि आप क्या बोल रहे हैं. कोर्ट ने कहा, हम जमानत कैंसिल नहीं कर रहे. सारी जनता पढ़ी लिखी नहीं है. जनता आपके मैसेज को क्या समझे." 


तेजस्वी का ये था बयान


बता दें कि कोर्ट में पेशी के दौरान सीबीआई ने आरजेडी नेता के उस बयान को आधार बनाया जिसमें उन्होंने कथित तौर पर सीबीआई को धमकी दी थी. दरअसल, सीबीआई की कार्रवाई पर तेजस्वी यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि क्या सीबाआई वालों के परिवार नहीं होते? उनकी मां नहीं होती या उनकी बहन नहीं होती? सीबीआई ने कोर्ट में तेजस्वी के इसी बयान को धमकी के तौर पर लेते हुए कहा, सीबीआई के जांच अधिकारियों को धमकी दी जा रही है तो आम लोगों का क्या होगा? सीबीआई ने तेजस्वी यादव के इसी बयान को बार-बार पढ़ा और कहा कि कैसे वो जांच प्रभावित करने का तरीका है.   


सीबीआई ने आगे कहा, इस साल अगस्त में एक जांच अधिकारी की हत्या का प्रयास हुआ, उत्तर प्रदेश में जहां उनकी कार को ट्रक से दो बार टक्कर मारी गई. सीबीआई ने कहा इस केस जुड़े जांच अधिकारी पर हमला हुआ एक बार नहीं दो बार, लेकिन हमारे पास कोई सबूत नहीं हैं, न ही हम इसे केस में शामिल कर रहे हैं. 


तेजस्वी के वकील का जवाब


इस पर तेजस्वी के वकील ने कहा, 'अगर आपको लगता कि मैंने सीबीआई के अधिकारियों को धमकाया है तो आईपीसी की धारा 506 की तहत एफआईआर क्यों नहीं दर्ज करते हैं?'


डिप्टी सीएम तेजस्वी के वकील ने प्रेस कांफ्रेंस का हवाला देते हुए कोर्ट के सामने कहा, तेजस्वी यादव झूठी जांच और नैरेटिव के खिलाफ बोल रहे थे. तेजस्वी मुद्दा उठा रहे हैं न्यूज चैनल खबर चलाने से पहले वेरिफाई क्यों नहीं करते हैं, जबकि हम एक घंटे में पता कर लेते हैं. मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है. क्या मैं बोल नहीं सकता हूं? आलोचना करने और धमकी देने में फर्क होता है. 


तेजस्वी के वकील की दलील में कहा, 'तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेंस करके जानकारी दी थी कि गुड़गांव में जो मॉल बन रहा है उससे मेरा कोई लेना देना नहीं है. जिस कंपनी का मॉल है वो पीएम मोदी के समय 2021 में बना है, जिसकी लिस्ट में हरियाणा के डायरेक्टर हैं. इस मॉल का उद्घाटन करते हुए बीजेपी कार्यकर्ता का वीडियो है. ये बीजेपी के नेता का है. लेकिन एक शब्द उनके, बीजेपी के खिलाफ नहीं है. लेकिन सीबीआई नैरेटिव बनाती है कि इस मॉल में तेजस्वी की हिस्सेदारी है.'


यह भी पढ़ें: चुनाव में छुट्टी लेकर वोट नहीं देने पर नोटिस बोर्ड पर छपेगा आपका नाम, EC के साथ गुजरात के 1000 फर्म्स ने किया समझौता