IRCTC Booking: त्योहारी सीजन में जाना चाहते हैं घर तो यहां देखें स्पेशल ट्रेनों पूरी लिस्ट
त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है. रेलवे को त्योहारी मौसम के मद्देनजर यात्रियों की भीड़ बढ़ने का अंदेशा है.रेलवे ने साफ कहा है कि ये त्योहार विशेष ट्रेनें 30 नवंबर तक ही चलेंगी. रेलवे बोर्ड ने कहा कि ये त्योहार विशेष ट्रेनें 55 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलेंगी.
नई दिल्ली: त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने 196 जोड़ी यानी 392 स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी है. इन ट्रेनों को फेस्टिव स्पेशल नाम दिया गया है. दुर्गा पूजा, दिवाली, छठ जैसे त्योहारों को लेकर भारतीय रेलवे 30 नवंबर तक इन ट्रेनों का संचालन करेगी. इन ट्रेनों पर विशेष ट्रेनों वाला किराया लागू होगा. इसका मतलब यह हुआ कि यात्रियों को किराया मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में इन ट्रेनों में 10-30 प्रतिशत तक अधिक देना होगा. यह किराया यात्रा की श्रेणी पर भी निर्भर करेगा.
त्योहारी सीजन में बढ़ जाती है यात्रियों की भीड़
त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है. रेलवे को त्योहारी मौसम के मद्देनजर यात्रियों की भीड़ बढ़ने का अंदेशा है, जिसे देखते हुए यह फैसला किया गया है. दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान छुट्टियों की वजह से मुसाफिरों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कोलकाता, पटना, वाराणसी, लखनऊ समेत अन्य जगहों के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी.
कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से पूरे भारत में 25 मार्च से ट्रेनें चलनी बंद हो गई थी. लॉकडाउन के दो महीने बाद 25 मई को रेलवे ने पहली बार मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई. उसके बाद से अब तक रेलवे ने 666 मेल/एक्सप्रेस रेल गाड़ियों को सेवा में लगाया है, जो पूरे देश में अब नियमित तौर पर चल रही हैं. इसके अलावा मुंबई में कुछ उपनगरीय सेवा के साथ-साथ कोलकाता मेट्रो की कुछ सेवा भी बहाल की गई है. इसके अलावा दिल्ली में भी मेट्रो सेवाएं शुरू हो चुकी है.
30 नवंबर तक ही ये स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
रेलवे ने साफ कहा है कि ये त्योहार विशेष ट्रेनें 30 नवंबर तक ही चलेंगी. रेलवे बोर्ड ने कहा कि ये त्योहार विशेष ट्रेनें 55 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलेंगी. रेलवे ने कोरोना वायरस महामारी के कारण अपनी नियमित सेवा को स्थगित कर दिया है और मांग और जरूरत के हिसाब से रेल गाड़ियों का संचालन कर रहा है.
यहां देखें लिस्ट
यह भी पढ़ें-
पाकिस्तान के कराची में ब्लास्ट, अबतक तीन की मौत, 15 से ज्यादा लोग घायल
चीन के जासूसी कांड पर बड़ा खुलासा, PMO के अलावा दलाई लामा और सुरक्षा उपकरण भी निशाने पर थे