नई दिल्ली: भारतीय रेल में चार महीने पहले से लोग अपना टिकट बुक करा सकते हैं. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि लोगों को अचानक प्लान बदलता पड़ता है जिससे उन्हें अपना रेल टिकट भी कैंसिल कराना पड़ता है. भारतीय रेल में टिकट कैंसिल कराने पर कुछ पैसे चार्ज काटकर सारे पैसे वापस कर दिए जाते हैं. यहां जानिए- स्लीपर क्लास से लेकर एसी (फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड) क्लास के लिए टिकट कैंसिल कराने पर कितने रुपये का रिफंड मिलता है और कितने रुपये चार्ज कटते हैं.
कैंसिलेशन चार्ज - कन्फर्म टिकट
रेलवे में कन्फर्म टिकट ट्रेन के डिपार्टचर से 48 घंटे पहले कैंसिल करवाई जाती है तो एसी फर्स्ट क्लास/ एक्ज्यूटिव क्लास में 240 रूपए कैंसेलेशन चार्ज देना होगा. एसी टू टायर/फर्स्ट क्लास के लिए 200 रूपए, एसी 3 टायर/एसी चेयर कार और एसी इकोनोमी क्लास के लिए 180 रूपए देने होगें. जबकि स्लीपर के लिए 120 और सेकंड क्लास के लिए 60 रूपए कैंसेलेशन चार्ज देना होता है.
अगर कंफर्म टिकट के ट्रेन के डिपार्चर से 48 घंटे से 12 घटे के बीच कैंसिल करवाया जाता है तो कैंसेलेशन चार्ज कुल किराए का 25 पर्सेंट देना होता है. ट्रेन के डिपार्चर से 12 से 4 घंटे के के बीच टिकट कैंसिल करवाने पर कुल किराए का 50 पर्सेंट कैंसिलेसन चार्ज देना होता है. डिपार्चर के 4 घंटे के पहले टिकट कैंसिल न करवाने या टीडीआर फाइल नहीं करने पर कोई राशि नहीं लौटाई जाती है.
वेटिंग और आरएसी टिकट के लिए
ई टिकट को ऑनलाइन ही कैंसिल करवाना होता है और टिकट का पैसा उसी सोर्स में वापस कर दिया जाता है जहां से यह कटा है. ट्रेन के रद्द होने की स्थिति में बगैर किसी टीडीआर स्लिप के ही ऑटोमैटिक ही टिकट का पूरा पैसा रिफंड हो जाता है. पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम के तहत काउंटर टिकट को कैंसिल करवाने पर ट्रेन डिपार्चर के 3 दिनों के भीतर ही रिफंड के पैसे मिल जाएंगे.
तत्काल टिकट का कैंसिलेशन
तत्काल टिकट को कैंसिल करवाने पर कोई पैसा रिफंड नहीं मिलता है. हालांकि, ट्रेन रद्द होने या 3 घंटे से ज्यादा लेट होने की स्थिति में टीडीआर फाइल करने पर रिफंड मिलेगा. अगर ई- टिकट एक से ज्यादा पैसैंजरों के लिए बुक किया गया है और एक को कंफर्म जबकि एक को आरएसी टिकट या वेटिंग में टिकट मिलता है तो ऐसी स्थिति में टिकट का फुल रिफंड मिलेगा. हालांकि, ट्रेन के डिपार्चर से 30 मिनट पहले तक या तो टिकट को कैंसल करवाना होगा या टीडीआर फाइल करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली की बसों में मार्शलों की संख्या बढ़ाकर 13 हजार कर दी जाएगी- अरविंद केजरीवाल
आज सऊदी अरब जाएंगे PM, अपने एयर स्पेस से विमान नहीं जाने देने पर भारत ने पाक की ICAO में शिकायत की