Irfan Ka Cartoon: देशभर की कई बड़ी राजनीतिक पार्टियों को सत्ता के गलियारे में लाने वाले चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर अब खुद के लिए चुनावी बिसात बिछाते दिख रहे हैं. बीते दिनों कांग्रेस से बात नहीं बनने पर अब वह खुद ही राजनीति में उतरने का मन बना चुके हैं. हाल ही में इसी के चलते उन्होंने बिहार में अपनी 3 हजार किलोमीटर की पदयात्रा का ऐलान किया है. वहीं, आज मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने अपने कार्टून में प्रशांत किशोर के बयान को कार्टून में दर्शाया है.
आइये देखते हैं क्या कहता है इरफान का कार्टून
इरफान के कार्टून में प्रशांत किशोर दिख रहे हैं और उनके पीछे AICC के नाम की बिल्डिंग बनी दिख रही है. इरफान ने प्रशांत किशोर के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि, वो बिहार की पदयात्रा करेंगे या AICC की पदयात्रा करते रहेंगे?
बता दें, एबीपी से खास बातचीत में प्रशांत किशोर ने कहा था कि बीजेपी को हराना मुमकिन है. अगर ऐसा नहीं होता तो फिर देशभर में हुए हर एक राज्य में बीजेपी चुनाव जीत रही होती. प्रशांत किशोर के अनुसार बीजेपी को आने वाले चुनावों में हराया जा सकता है. इसके पीछे प्रशांत किशोर ने सबसा बड़ा कारण विपक्ष के पास बीजेपी का मजबूत विकल्प नहीं होना बताया है.
यह भी पढ़ें.