Irfan Ka Cartoon: यूपी के प्रयागराज (Prayagraj) समेत कई जिलों में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुए पत्थरबाजी और दंगे के बाद गोरखपुर (Gorakhpur) पुलिस भी अलर्ट मोड में आ गई. पुलिस शहर का माहौल खराब नहीं होने देने के इरादे से पुलिस इलाकों में गश्त करते दिख रही है. पुलिस ड्रोन कैमरे की मदद से शहर के संवेदनशील इलाकों में छतों पर ईंट-पत्थर तलाश रही है. वहीं, आज मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने इस पूरे मामले पर चुटकी ली है.
आइये देखते हैं क्या कहता है आज का कार्टून
इरफान के कार्टून में एक इलाका दिखाई दे रहा है. एक छत पर दो लोग भी दिखाई पड़ रहे हैं जो ऊपर उड़ रहे ड्रोन की ओर देख रहे हैं. इस कार्टून को बनाते हुए इरफान ने लिखा, गोरखपुर की छतों के ऊपर उड़ रहे हैं ड्रोन....
दरअसल, देश में जहां विवादित बयान को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं वहीं शुक्रवार को जुमे के नमाज के बाद पत्थरबाजी और दंगे ने कई शहरों की आबोहवा में जहर घोल दिया. बुजुर्गों के साथ नौजवान और बच्चे भी सड़क पर आ गए. नमाज के बाद यूपी के कई शहरों का माहौल ऐसा बिगड़ा जिसका अंदाजा अधिकारियों को भी नहीं था. ऐसे में जब शुक्रवार को सत्तारूढ़ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कई मंत्री और सांसद गोरखपुर शहर में थे तो पहले से अलर्ट गोरखपुर पुलिस ने शहर और ग्रामीण इलाकों में सख्ती की वजह से माहौल को बिगड़ने नहीं दिया.
पुलिस की अपील, अफवाहों पर न दें ध्यान
गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कोतवाली सर्किल के एमएसआई इंटर कॉलेज के मैदान में डेरा डाला. इस दौरान पुलिस ने ड्रोन उड़ाकर संवेदनशील माने जाने वाले बक्शीपुर और आसपास के इलाकों में निगरानी की और पत्थरों की तलाश की. एसपी सिटी ने आम लोगों से कहा कि वे किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं दें. परसों रात में भी इस तरह का अफवाह गोरखपुर में फैल रहा था कि दुकानें बंद कराएंगे उसके बाद जुलूस निकलेगा. लेकिन गोरखपुर की आवाम ने सभी तरह की अफवाहों को दरकिनार कर जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न की. इसके लिए गोरखपुर की आवाम ने सभी तरह की अफवाहों को दरकिनार किया.
यह भी पढ़ें.