Irfan Ka Cartoon: यूपी चुनाव से पहले राज्य में राजनीतिक पार्टियों की गतिविधियां काफी तेज हो गई है. प्रदेश में नेता अपने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोल रहे हैं. इसी बीच जीत हासिल करने के मकसद से सभी दल के नेता दूसरे दलों से गठबंधन के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं. इन नेताओं की कोशिश है कि ज्यादा से ज्याद सीटों पर जीत हासिल कर न सिर्फ अपना जनाधार बढ़ाया जाए बल्कि अपनी पार्टी की पकड़ को मजबूत किया जाए. इसी क्रम में अखिलेश यादव की पार्टी समाजवादी पार्टी ने नई रणनीति बनाई है. अखिलेश यादव छोटे-छोटे दलों के साथ गठबंधन करने में जुटे हुए हैं. उनकी कोशिश है कि गठवंधन के साथ मिलकर ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल कर बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंका जाए.


अखिलेश यादव की ओर से किए जा रहे इस प्रयास को लेकर मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने कार्टून बनाया है. कार्टूनिस्ट इरफान ने अपने कार्टून के जरिए अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी और गठबंधन को लेकर चुटकी ली है. चुटकी लेते हुए कार्टूनिस्ट इरफान कहते हैं कि छोटे छोटे दलों से गठबंधन इसलिए किया जा रहा है कि ये लोग साइकिल पर सवार भी होंगे और ज्यादा वजन भी नहीं होगा. इस दौरान कार्टूनिस्ट इरफान का कहना है कि ज्यादा बड़े दल (भारी दल) साइकिल पर बैठेंगे तो कैरियर टूटने की भी आशंका है. कार्टून में दिखाया गया है और लिखा गया है, ''एक भारी को बैठाने से अच्छा है कई छोटे-छोटे दलों को बैठा लो.''



कार्टूनिस्ट इरफान अपने कार्टून में यह भी दिखाते हैं कि उनकी साइकिल के कैरियर पर कई लोग बैठे हैं जिसे वह छोटे दल के रूप में प्रदर्शित कर रहे हैं. वहीं इस कार्टून में दिखाया गया है कि एक व्यक्ति साइकिल के आगे-आगे चल रहा है और उसके हाथ में कांग्रेस की तख्ती है. वह व्यक्ति यह भी कहते हुए दिखाई दे रहा है कि चल अकेला, चल अकेला.


BSF Raising Day: जैसलमेर में जवानों का हौसला बढ़ाने पहुंचे अमित शाह, BSF स्थापना दिवस परेड में हुए शामिल


UP TET Paper Leak: यूपी टीईटी पेपर लीक मामले में नया खुलासा, CCTV फुटेज ने खोली गड़बड़ झाले की पोल