Irfan Ka Cartoon: अरविंद केजरीवाल ने जनता से पूछा, सब्सिडी चाहिए या नहीं? जवाब में वोट पर उठ गए सवाल
Irfan Ka Caron: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में दिल्ली कैबिनेट ने बिजली पर सब्सिडी स्वैच्छिक होने का निर्णय लिया है. वहीं आज मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने इस मामले पर अपने कार्टून के जरिए चुटकी ली है.
![Irfan Ka Cartoon: अरविंद केजरीवाल ने जनता से पूछा, सब्सिडी चाहिए या नहीं? जवाब में वोट पर उठ गए सवाल Irfan Ka Cartoon Arvind Kejriwal asked the public whether subsidy is needed or not Question raised on vote in answer Irfan Ka Cartoon: अरविंद केजरीवाल ने जनता से पूछा, सब्सिडी चाहिए या नहीं? जवाब में वोट पर उठ गए सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/07/0c4c693465e3608626005455e3f69af8_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Irfan Ka Caron: दिल्ली में एक अक्टूबर से बिजली पर सब्सिडी स्वैच्छिक होगी. दिल्ली में अब उन लोगों को बिजली पर सब्सिडी मिलेगी, जो लोग सब्सिडी मांगेंगे. इस संबंध में दिल्ली सरकार सभी बिजली उपभोक्ताओं को विकल्प चुनने को देगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में दिल्ली कैबिनेट ने यह अहम निर्णय लिया. वहीं आज मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने इस मामले पर अपने कार्टून के जरिए चुटकी ली है.
आइये देखते हैं क्या कहना है आज का इरफान का कार्टून
इरफान ने आज अपने कार्टून में अरविंद केजरीवाल के सब्सिडी फैसले को दर्शाया है. इस चित्र में एक ओर अरविंद केजरीवाल अपने समर्थकों के साथ जनता से पूछने पहुंचे हैं कि उन्हें सब्सिडी चाहिए कि नहीं जिस पर जनता उन्हें जवाब देते हुए कहती है... वोट चाहिए या नहीं?
दरअसल, सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीते दिन कहा कि बिजली का बिल देने में सक्षम लोगों से मिले सुझावों के बाद यह निर्णय लिया गया है. बिजली पर सब्सिडी चाहिए या नहीं चाहिए, इसके लिए सरकार हर उपभोक्ता को अब विकल्प देगी. जो लोग सब्सिडी मांगेंगे, उसको सब्सिडी मिलेगी और जो लोग सब्सिडी नहीं मांगेंगे, उनको नहीं मिलेगी.
कितने रुपये तक दी जाती है सब्सिडी ?
दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 200 यूनिट से नीचे बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या करीब 30,39,766 हैं, जिनको जीरो बिल का लाभ मिल रहा है. वहीं, 201 से 400 यूनिट तक बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओं को अधिकतम 800 रुपए तक की सब्सिडी दी जाती है. इस श्रेणी में दिल्ली में करीब 16,59,976 बिजली उपभोक्ता हैं, उनको इसका लाभ मिल रहा है. इस तरह कुल 46,99,742 घरेलू उपभोक्ताओं को सब्सिडी योजना का लाभ मिल रहा है.
इसके अलावा, दिल्ली में रहने वाले 1984 के सिख दंगा पीड़ितों को भी केजरीवाल सरकार द्वारा बिजली पर सब्सिडी दी जाती है. दिल्ली में सिख दंगा पीड़ित 758 बिजली उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिल रहा है. साथ ही, दिल्ली सरकार किसानों को भी 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त देती है, जो आगे भी जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें.
Maternity Leave Rules: कामकाजी महिलाओं को दी जाती है मैटरनिटी लीव, जानिए क्या है इसके नियम और अवधि ?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)