Irfan ka Cartoon: लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र को फिर भेजा गया जेल, कार्टूनिस्ट इरफान ने ऐसे ली चुटकी
Irfan ka Cartoon: इरफान ने कार्टून में दिखाया कि एक किसान ट्रैक्टर लेकर जा रहा है और उसके पीछे रस्सी से लगी है आशीष मिश्र की गाड़ी.
Irfan ka Cartoon: लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे आशीष मिश्र उर्फ सोनू ने आखिरकार कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने आशीष मिश्र की जमानत खारिज कर दी थी. साथ ही उन्हें एक हफ्ते में कोर्ट के सामने पेश होने के लिए कहा गया था. जिसके बाद आरोपी आशीष मिश्र ने मजिस्ट्रेट के सामने सरेंडर कर दिया.
दरअसल आज यानी सोमवार को कोर्ट की दी गई डेडलाइन की आखिरी तारीख थी, लेकिन इससे ठीक पहले रविवार को ही आशीष मिश्र कोर्ट पहुंचा और सरेंडर किया. जिसके बाद आरोपी को एक बार फिर जेल भेज दिया गया. वहीं लखीमपुर के मुख्य आरोपी की जमानत खारिज होने पर मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान खान ने अपने कार्टून के जरिये चुटकी ली है.
इरफान ने कार्टून में क्या कहा
इरफान ने कार्टून में दिखाया कि एक किसान ट्रैक्टर लेकर जा रहा है और उसके पीछे रस्सी से लगी है आशीष मिश्र की गाड़ी. अपने कार्टू के जरिये इरफान यह संदेश देना चाह रहे हैं कि चाहे आप कितने भी ताकतवर हों, अगर जुर्म किया है तो सजा भुगतनी ही पड़ेगी.
कब और कैसे हुई थी हिंसा?
गौरतलब है कि किसानों का एक समूह बीजेपी के नेता केशव प्रसाद मौर्य के विरोध में पिछले साल तीन अक्टूबर को प्रदर्शन कर रहा था और तभी लखीमपुर खीरी में एक कार ने चार किसानों को कथित तौर पर कुचल दिया था.
इससे गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी के दो कार्यकर्ताओं और एक चालक को कथित तौर पर पीट-पीट कर मार डाला था जबकि हिंसा में एक स्थानीय पत्रकार की भी मौत हो गई थी. किसान नेताओं ने दावा किया है कि उस वाहन में आशीष मिश्रा था, जिसने प्रदर्शनकारियों को कुचला था. हालांकि, मिश्रा ने आरोपों को खारिज किया है.
ये भी पढ़ें:
सामना में शिवसेना का हल्ला बोल, कहा- लाउडस्पीकर, हनुमान चालीसा विवाद देश को डुबाने की साजिश