Irfan Ka Cartoon: लखीमपुर खीरी में बीजेपी विधायक की SUV ने दो बाइक सवार भाइयों को रौंदा, मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने ऐसे ली चुटकी
Irfan Ka Cartoon: लखीमपुर खीरी में हुए इन दोनों घटनाओं को देखते हुए वहीं आज मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने अपने कार्टून में इन नेताओं की चुकटी ली है.
Irfan Ka Cartoon: यूपी का लखीमपुर खीरी एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. दरअसल कल यानी 18 अप्रैल को यहां पर 'विधायक' के स्टीकर लगे गाड़ी से बड़ा हादसा हो गया. स्कॉर्पियो की रफ़्तार इतनी तेज थी कि वह सड़क पर चल रहे 2 लोगों को रौंद कर निकल गई. हादसे में बाइक सवार दोनों भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई.
यह गाड़ी बीजेपी के विधायक योगेश वर्मा की बताई जा रही है. फिलहाल गाड़ी और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है. ये हादसा सदर कोतवाली के रामापुर के पास हुआ है. बता दें कि इससे पहले लखीमपुर के तिकुनिया में 3 अक्टूबर 2021 को 8 लोगों की मौत हो गई थी. आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू ने अपनी जीप से किसानों को कुचल दिया था.
इरफान ने कार्टून में क्या कहा
इन दोनों घटनाओं को देखते हुए वहीं आज मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने अपने कार्टून में इन नेताओं की चुकटी ली है. इरफान ने कार्टून में एक नेता को दिखाया है जिससे पत्रकार सवाल कर रहे हैं. नेता से जब पत्रकार ने इस घटना का जिक्र किया तो जवाब में उन्होंने कहा कि हो सकता है कि यहां की शड़कें ही गड़बड़ हो.
गाड़ी योगेश वर्मा की पत्नी नीलम वर्मा के नाम से दर्ज है
बताया जाता है कि गाड़ी योगेश वर्मा की पत्नी नीलम वर्मा के नाम से दर्ज है. जानकारी के मुताबिक, जिस समय यह हादसा हुआ उस समय सदर विधायक गाड़ी में मौजूद नहीं थे. वहीं, पुलिस अपर अधीक्षक अरुण सिंह ने कहा कि लखीमपुर-बहराइच रोड पर रामापुर के पास बाइक और स्कॉर्पियो की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई. मौके पर पकड़ी गई स्कॉर्पियो कार दर विधायक योगेश वर्मा की है. इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
जहांगीरपुरी हिंसा पर बीजेपी ने की आम आदमी पार्टी की घेराबंदी, शरद पवार ने केजरीवाल का किया बचाव