Irfan Ka Cartoon: 100 करोड़ लेकर राज्यसभा-राज्यपाल बनवाने वाले गिरोह पर कार्टूनिस्ट इरफान की चुटकी, बोले- CM भी...
Irfan Ka Cartoon: सीबीआई की टीम ने एक ऐसे गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो 100 करोड़ लेकर राज्यसभा सीट दिलवाने और राज्यपाल बनवाने के नाम पर धोखाधड़ी करता था.
![Irfan Ka Cartoon: 100 करोड़ लेकर राज्यसभा-राज्यपाल बनवाने वाले गिरोह पर कार्टूनिस्ट इरफान की चुटकी, बोले- CM भी... Irfan Ka Cartoon Cartoonist Irfan pinch on the gang who made Rajya Sabha Governor with 100 crores said CM also Irfan Ka Cartoon: 100 करोड़ लेकर राज्यसभा-राज्यपाल बनवाने वाले गिरोह पर कार्टूनिस्ट इरफान की चुटकी, बोले- CM भी...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/26/cd62b03240ffae73e448dd47391076561658815020_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Irfan Ka Cartoon: केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) ने उस रैकेट का पर्दाफाश किया जो 100 करोड़ लेकर राज्यसभा सीट (Rajya Sabha) दिलवाने और राज्यपाल (Governor) बनवाने के नाम पर धोखाधड़ी करता था. जानकारी के मुताबिक, ये रैकेट देश के कई राज्यों में फैला हुआ था. सीबीआई ने मामले की जांच करते हुए इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. वहीं, आज मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने इस पूरे केस पर तंज कसते हुए सीएम कुर्सी की रकम पूंछ ली है.
आइये देखते हैं क्या कहता है आज का इरफान का कार्टून...
इरफान के कार्टून में दो सदस्य कुर्सी पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. इन दोनों के पीछे एक बोर्ड लगा है जिस पर लिखा है, 100 करोड़ दो MP, गवर्नर बनो... वहीं, इन दोनों सदस्यों के सामने एक शख्स खड़ा है जो उनसे पूछता है कि क्या सीएम भी बनवाते है... इरफान ने इस शख्स के हाथ में एक बोर्ड धमाया है जिसपर, बंगाल और राजस्थान लिखा है.
मोटी रकम वसूलता था गैंग
बता दें, सीबीआई ने बीते दिनों कई जगहों पर छापेमारी की थी. अफसरों के मुताबिक एक आरोपी धोखा देकर इस दौरान फरार हो गया था. बताया जा रहा है आरोप है कि, रैकेट में शामिल प्रेमकुमार नाम का शख्स लोगों को खुद को सीबीआई अफसर होने का झांसा देता था और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लोगों से मोटी रकम वसूलता था.
सीबीआई की एफआईआर में कहा गया है कि इस रैकेट के सदस्य राज्यसभा की सदस्यता के लिए, राजयपाल बनवाने, किसी सरकारी संगठन का अध्यक्ष बनवाने का झांसा दे कर मोटी रकम लोगों से वसूलता था.
यह भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)