इरफान का कार्टून: हरियाणा-दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर कल एक निहंग सिख ने लखबीर सिंह नाम के शख्स की हत्या कर दी थी. इसके बाद से किसान आंदोलन को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस बीच मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने घटना को लेकर एक कार्टून बनाया है. इस कार्टून में उन्होंने बताने की कोशिश की है कि किसान आंदोलन के दौरान अपनी जान की रक्षा स्वयं करें. सिख युवक की हत्या के बाद कल संयुक्त किसान मोर्चा ने बयान जारी करके कहा था कि इस घटना से उनका कुछ संबंध नहीं है. 


सिंघू बॉर्डर पर दिल दहला देने वाली घटना


बता दें कि हरियाणा-दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर पिछले करीब एक साल से किसान आंदोलन पर बैठे हैं. इस बीच कल सिंघू बॉर्डर पर एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. यहां कल सुबह एक कटे हुए हाथ वाले व्यक्ति का शव मिला. ये अर्धनग्न शव बैरिकेड्स से लटका हुआ दिख रहा था. शव उसी स्थान पर मिला, जहां किसान पिछले एक साल से नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे थे.



राकेश टिकैत बोले- हत्या सरकार की साजिश


इस मामले को लेकर आज किसान नेता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है. राकेश टिकैत ने इस हत्या को आंदोलन को बदनाम करने की साजिश बताया है. टिकैत ने यह भी कहा है कि केंद्र के लोगों ने उकसाकर ये हत्या कराई है. abp न्यूज से खास बातचीत में राकेश टिकैत ने कहा, ‘’ये हत्या किसान आंदोलन को बदनाम करने की साजिश है. किसान संगठनों का इस हत्या से कोई लेना देना नहीं है.’’ उन्होंने कहा, ‘’सरकार ने प्रशासन को किसान आंदोलन को बदनाम करने के लिए हजारों-करोड़ों रुपए दिए हैं. सिंघु बॉर्डर पर जो हुआ, वह सरकार के उकसावे की वजह से हुआ है.’’


यह भी पढ़ें-


CWC Meeting: ‘जी 23’ को सोनिया की नसीहत, ‘मुझसे मीडिया के जरिए बात करने की जरूरत नहीं’


Singhu Border Murder Case: राकेश टिकैत बोले- हत्या सरकार की साजिश, प्रशासन को दिए करोड़ों रुपए