Irfan Ka Cartoon: यूपी चुनाव में SP-RLD गठबंधन पर कार्टूनिस्ट इरफान ने ली चुटकी, देखें कार्टून
Irfan Ka Cartoon: उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन की औपचारिक घोषणा की है. इसको लेकर आज मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने कार्टून बनाया है.
![Irfan Ka Cartoon: यूपी चुनाव में SP-RLD गठबंधन पर कार्टूनिस्ट इरफान ने ली चुटकी, देखें कार्टून Irfan Ka Cartoon Cartoonist Irfan took a jibe at SP RLD alliance in UP elections see cartoon Irfan Ka Cartoon: यूपी चुनाव में SP-RLD गठबंधन पर कार्टूनिस्ट इरफान ने ली चुटकी, देखें कार्टून](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/10/9bc05337784c844fb428b1d9a4347d7f_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Irfan Ka Cartoon: उत्तर प्रदेश के दबथुआ गांव में मंगलवार को हुई रैली में राष्ट्रीय लोकदल (RLD) अध्यक्ष जयंत चौधरी और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन की औपचारिक घोषणा की है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ''उत्तर प्रदेश में बदलाव की शुरुआत आज हो गई है.'' वहीं, इसको लेकर आज मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने कार्टून बनाया है.
इरफान ने कार्टून में क्या दिखाया है?
इरफान ने अपने कार्टून में अखिलेश और जयंत चौधरी को दिखाया है. दोनों एक साइकिल पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. कार्टून में अखिलेश साइकिल पर जयंत को पीछे बिठा कर कहते हैं.. "साइकिल पर स्वागत है" तो वहीं, पीछे बैठे जयंत इसका जवाब देते हुए कहते हैं, "हवा तो ठीक ठाक है." इसी के साथ एसपी-आरएलडी के औपचारिक गठबंधन को उन्होंने इस कार्टून में दर्शाया है.
2022 में बदलाव होगा- अखिलेश
बता दें, अखिलेश यादव ने रैली में जमा भीड़ की ओर इशारा करते हुए कहा था, ''इस समय का उत्साह बता रहा है कि साल 2022 में बदलाव होगा.'' उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ''इस बार पश्चिम (उत्तर प्रदेश) में बीजेपी का सूरज नहीं उगेगा. यहां के किसानों और युवाओं ने मिलकर बीजेपी को भगाने का फैसला लिया कर लिया है.'' एसपी प्रमुख ने कहा, ''उनका गठबंधन चाहता है कि किसानों को उनका हक मिले और एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर ठोस फैसला हो. लेकिन बीजेपी किसानों के हक में फैसला नहीं करना चाहती है.''
सीट शेयरिंग पर नहीं हुआ कोई एलान
हालांकि अखिलेश यादव और जयंत चौधरी से लोगों को उम्मीद थी कि दोनों नेता गठबंधन को लेकर कुछ बड़ा एलान करेंगे. माना यह भी जा रहा था कि सीट बंटवारे पर भी कुछ खबर आ सकती है. लेकिन दोनों नेताओं ने इस पर चुप्पी साधी रखी.
यह भी पढ़ें.
China On Bipin Rawat Death: CDS बिपिन रावत की मौत पर चीन की बेशर्मी, सरकारी अखबार में लिखा- हादसे के लिए भारतीय सेना जिम्मेदार
जांबाज जनरल रावत का पूरे राजकीय सम्मान के साथ आज होगा अंतिम संस्कार, सुबह 11 बजे से दिल्ली के घर पर आखिरी दर्शन, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)