(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Irfan Ka Cartoon: शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे को मनाने की कोशिश में जुटी पार्टी, कार्टूनिस्ट इरफान ने ली चुटकी
Irfan Ka Cartoon: महाराष्ट्र में शिवसेना नेता एकनाथ और विधायकों के बागी तेवर के चलते राज्य की उद्धव सरकार संकट में आ गई है. वहीं, आज कार्टूनिस्ट इरफान ने इस पूरे मामले को कार्टून में दर्शाया है.
Irfan Ka Cartoon: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे और अन्य शिवसेना के विधायकों के बागी तेवर के चलते राज्य की उद्धव सरकार संकट में आ गई है. वहीं अब एकनाथ समेत इन सभी बागी विधायकों को मनाने की जोर-शोर से कोशिशें की जा रही है. वहीं, इस सब के बीच आज दोपहर एक बजे के करीब महाराष्ट्र कैबिनेट (Maharashtra Cabinet) की बैठक होने जा रही है तो वहीं एनसीपी (NCP) चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) भी उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा शरद पवार ने आज एनसीपी विधायकों की बैठक भी बुलाई है. साथ ही महाराष्ट्र कांग्रेस (Maharashtra) विधायकों की भी बैठक होने वाली है. वहीं आज मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक संकट को कार्टून में दर्शाया है.
आइये देखते हैं क्या कहता है आज का इरफान का कार्टून....
इरफान के कार्टून में एकनाथ का चित्र बना दिख रहा है. वहीं, कार्टून में एकनाथ के आसपास कुछ लोग दिखाई पड़ रहे हैं जो उससे बात करने का प्रयास कर रहे हैं. ये ठीक उसी वाक्य को दर्शाता है जिस प्रकार महाराष्ट्र में हालात बने हुए हैं. शिवसेना के कई बड़े नेता एकनाथ शिंदे समते सभी बागी विधायकों को मनाने में जुटे हैं. महाराष्ट्र में इस राजनीतिक संकट पर कार्टून बनाते हुए इरफान ने लिखा, सबका मालिक एकनाथ....
बीजेपी से गठबंधन की रखी मांग
बता दें, एकनाथ शिंदे ने आज सुबह कहा कि शिवसेना के विधायकों ने पार्टी के खिलाफ बगावत नहीं की है, लेकिन उनकी एकमात्र इच्छा विपक्षी बीजेपी के साथ गठबंधन करना है. सूरत एयरपोर्ट पर शिंदे ने कहा, "मैं और शिवसेना के विधायक चाहते हैं कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बीजेपी के साथ गठबंधन में सरकार बनाएं, मैंने पार्टी नहीं छोड़ी है." शिंदे ने कहा कि उन्होंने उद्धव ठाकरे के साथ बातचीत की और 'जय महाराष्ट्र और गर्व से कहो हम हिंदू हैं' के नारे लगाए.
यह भी पढ़ें.