Irfan Ka Cartoon: ममता ने EC से की उपचुनाव कराने की मांग, बंगाल में कब खत्म होगा 'खेला'
इरफान के इस कार्टून में दिख रहा है कि ममता बनर्जी रेफरी से कह रही हैं कि 'खेला पूरा करो' और रेफरी खेल पूरा करने के मूड में नहीं दिख रहे हैं.
नई दिल्ली: जहां 'खेला' शब्द आ जाए, तो समझ लो पश्चिम बंगाल और वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बात हो रही है. बंगाल में सात विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां उपचुनाव होना बाकी है. इसलिए आज इरफान के कार्टून में ममता बनर्जी कह रही हैं कि 'खेला पूरा करो'.
चुनाव बिन सब बेकार!
इरफान के इस कार्टून में दिख रहा है कि ममता बनर्जी रेफरी से कह रही हैं कि 'खेला पूरा करो' और रेफरी खेल पूरा करने के मूड में नहीं दिख रहे हैं. अगर ऐसा होता है तो बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की जीत के कोई मायने नहीं रह जाएंगे. अब देखना ये है कि रेफरी इस खेल को किस तरह आगे बढ़ाते हैं.
यहां देखें वीडियो-
ममता ने की जल्द चुनाव कराने की मांग
बता दें कि बंगाल का सीएम बने रहने के लिए ममता बनर्जी का नवबंर तक विधायक बनना जरूरी है. ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कोरोना अब पूरी तरह से नियंत्रण में है. चार महीने बीत गए हैं, लोगों को वोट डालने और विधानसभा के लिए प्रतिनिधि चुनने का अधिकार है. चुनाव आयोग को उपचुनावों की घोषणा करनी चाहिए, क्योंकि हमें लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों में वंचित नहीं कर सकते.
यह भी पढ़ें-
पंजाब: कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ बगावत, सोनिया गांधी से मिलेंगे कांग्रेस नेता, पांच-सात मंत्री दे सकते हैं इस्तीफा
छत्तीसगढ़ में कुर्सी की जंग: सीएम बघेल- मंत्री सिंहदेव की राहुल गांधी से बैठक खत्म, टकराव खत्म होगा या नहीं, सस्पेंस बरकरार