Irfan Ka Cartoon: अपने बयानों के जरिए कंट्रोवर्सी में रहने वाली बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत एक बार फिर विवादों में आ गई है. कंगना रनौत के खिलाफ मुंबई में फिर एक बार शिकायत दी गई है. इस बार कंगना के खिलाफ शिकायत सिख समुदाय की ओर से दर्ज करवाई गई है. शिकायत भोईवाडा पुलिस स्टेशन दादर में दर्ज की गई है. यह शिकायत उस मामले में दर्ज की गई जिसमें कि कंगना ने हाल ही में फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा था. कंगना के खिलाफ श्री गुरु सिंह सभा मुंबई ने शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने इस मुद्दे पर कार्टून बनाकर चुटकी ली है.
अपने कार्टून में इरफान कहते हैं कि लगता है उनकी फिल्मों से ज्यादा उनपर FIR दर्ज हो जाएंगी. कार्टूनिस्ट इरफान का कहना है कि जितनी संख्या में उन्होंने फिल्मों में काम की है ऊससे ज्यादा उन पर केस दर्ज हो जाएंगे. इस कार्टून में एक व्यक्ति को अखबार पढ़ते हुए दिखाया गया है जबकि उसी घर के किचेन में एक महिला खाना बना रही हैं. महिला की ओर से ही FIR बाली बात कही जा रही है.
कंगना ने अपनी फेसबुक पोस्ट में इंदिरा गांधी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,''खालिस्तानी आतंकवादी आज भले ही सरकार का हाथ मरोड़ रहे हों… लेकिन उस महिला को मत भूलना… एकमात्र महिला प्रधानमंत्री ने इनको अपनी जूती के नीच क्रश किया था… उसने इस देश को कितनी भी तकलीफ दी हो… उसने अपनी जान की कीमत पर उन्हें मच्छरों की तरह कुचल दिया… लेकिन देश के टुकड़े नहीं होने दिए… उनकी मृत्यु के दशक के बाद भी… आज भी उसके नाम से कांपते हैं ये… इनको वैसा ही गुरु चाहिए.''