Irfan Ka Cartoon: 'योग दिवस को ना बनाए सेल्फी दिवस,' कार्टून इरफान ने कार्टून के जरिए दिया संदेश
Irfan Ka Cartoon: दुनियाभर में आज 8वां इंटरनेशनल योगा डे (8th International Yoga Day ) मनाया जा रहा है. आज कार्टूनिस्ट इरफान ने योग पर कार्टून बनाते हुए एक संदेश दिया है.
Irfan Ka Cartoon: दुनियाभर में आज 8वां इंटरनेशनल योगा डे (8th International Yoga Day ) मनाया जा रहा है. इस दिन लोग इकट्ठे होकर योग करते हैं और दुनिया में योग के प्रति जागरुकता फैलाने का काम करते हैं. योग का मानव जीवन (Human Life) में महत्व को देखते हुए हर साल 21 जून को इंटनेशनल योगा डे मनाया जाता है. इस बार भी पूरी दुनिया भारतीय योग के रंग में रंगी नजर आई. फिजी, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों के लोग योग करते नजर आए. वहीं आज कार्टूनिस्ट इरफान ने योग पर कार्टून बनाते हुए एक संदेश दिया है.
आइये देखते हैं क्या कहता है आज का इरफान का कार्टून...
इरफान के कार्टून में कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं जो योग दिवस के मौके पर इकठ्ठा होकर योग करने के लिए जुटे हैं. कार्टून में दिख रहे लोगों में से एक शख्स कहता है, सेल्फी हो गई हो तो अब योगा भी हो जाए. दरअसल, इरफान ने इस कार्टून के जरिए संदेश देने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि, योग दिवस को केवल सेल्फी दिवस ना बनाए इसके महत्व को समझें और योगा कर इसका हिस्सा बनें.
मैसूर पैलेस गार्डन में पीएम मोदी ने किया योग
बता दें, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कर्नाटक के मैसूर पैलेस गार्डन पहुंचे और वहां पर मौजूद करीब 15 हजार लोगों के साथ योग किया. इस मौके पर उन्होंने योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए जीवन में इसके महत्व के बारे में बताया और कहा कि निरोग शरीर के लिए यह बहुत जरूरी है. पीएम मोदी ने कहा कि आज विश्व के हर कोने से योग की गूंज सुनाई दे रही है. यह जीवन का आधार बन गया है.
यह भी पढ़ें.
International Yoga Day 2022: आज मनाया जा रहा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, जानिए इसका इतिहास और महत्व