Irfan Ka Cartoon: महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा में सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने विश्वासमत जीत लिया है. सरकार के पक्ष में कुल 164 वोट पड़े वहीं विरोध में 99 वोट ही पड़े. वहीं, विपक्ष के 7 विधायक वोटिंग प्रक्रिया से गैर-हाजिर रहें इसमें कांग्रेस के अशोक चव्हाण, विजय वडेट्टीवार और NCP के अन्ना बंसोडे, संग्राम जगताप शामिल हैं. वहीं, आज मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने फ्लोर टेस्ट को लेकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर चुटकी ली है. 


आइये देखते हैं क्या कहता है आज का इरफान का कार्टून...


इरफान के कार्टून में एक ब्लिडिंग दिखाई पड़ रही है जिसे महाराष्ट्र विभानसभा के तौर पर  दिखाया गया है. इस बिल्डिंग पर उद्धव ठाकरे एक माले पर खड़े दिखाई दे रहे हैं. वहीं, बिल्डिंग के नीच दो शख्स दिख रहे हैं जिनमें से एक एकनाथ शिंदे हैं. एकनाथ शिंदे नीचे खड़े कहते हैं, किस फ्लोर का टेस्ट करना है? अब तो पूरी इमारत ही हमारी है.


बीजेपी-शिवसेना को साल 2019 में बहुमत मिला था


बता दें, फ्लोर टेस्ट में एकनाथ शिंदे की जीत के बाद उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने विरोधियों पर पलटवार करते हुए कहा कि, लोग यह कहते हैं कि ये ईडी सरकार है. हां ये ईडी सरकार है, एकनाथ और देवेन्द्र की सरकार है. उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व गठबंधन में बीजेपी-शिवसेना को साल 2019 में बहुमत मिला था लेकिन, बहुमत को हमसे जानबूझकर छीन लिया गया. उन्होंने उद्धव के उस कदम का हवाला दिया जब उन्होंने बीजेपी से अपना संबंध तोड़ते हुए कांग्रेस-एनसीपी के साथ जाकर सरकार बना ली थी जो पिछले हफ्ते गिर गई.


यह भी पढ़ें.


Rahul Narwekar: बीजेपी के टिकट पर बने विधायक, ससुर हैं विधान परिषद के अध्यक्ष, जानिए कौन हैं महाराष्ट्र विधानसभा के नए स्पीकर


Flight Offer: Go First एयरलाइन्स अपने कस्टमर्स को दे रहा यह शानदार ऑफर! घरेलू फ्लाइट्स पर मिल रही यह खास सुविधा