(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Irfan Ka Cartoon: 'अग्निपथ योजना की अग्निपरीक्षा'... कार्टूनिस्ट इरफान ने ली केंद्र सरकार पर चुटकी
Irfan Ka Cartoon: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Yojna) को लेकर आज मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने इस पूरे मामले को लेकर कार्टून बनया है जिसमें चुटकी केंद्र सरकार पर ली गई है.
Irfan Ka Cartoon: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Yojna) को लेकर देशभर में हंगामा मचा हुआ दिखाई दे रहा है. दिल्ली से लेकर हरियाणा, बंगाल, तेलंगाना समेत कई राज्यों में इस योजना का विरोध प्रदर्शन हो रहा है. बिहार में लगातार तीसरे दिन प्रदर्शन हिंसक बना हुआ है. वहीं, देशभर में हो रहे इस बवाल के बीच गृह मंत्रालय की ओर से अग्निपथ योजना को लेकर ऐलान हो रहे हैं लेकिन ये हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, आज मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने इस पूरे मामले को लेकर कार्टून बनया है जिसमें चुटकी केंद्र सरकार पर ली गई है.
आइये देखते हैं क्या कहता है आज का इरफान का कार्टून....
इरफान के कार्टून में एक शख्स अखबार हाथ में लिए दिख रहा है जिस पर लिखा है, अग्निपथ पर हिंसा जारी... इरफान ने इस कार्टून में लिखा है, अग्निपथ, साथ में अग्निपरीक्षा... दरअसल, अग्निपथ योजना लांच कर के भारी विरोध का सामना कर रही केंद्र सरकार इस समय अग्निपरीक्षा से गुजर रही है. सरकार को युवाओं को समझना है और उनको अग्निपथ योजना समझानी भी है.
अग्निवीरों को सस्ते दरों पर कर्ज की सुविधा भी दी जाएगी
बता दें, देशभर में चल रहे बवाल के बीच सरकार कई तरह के ऐलानों से इस पूरे विवाद को खत्म करने की कोशिश कर रही है. इसके लिए सरकार की तरफ से योजना को लेकर कई ऐलान किए जा रहे हैं. गृह मंत्रालय के अग्निवीरों को भर्ती में आरक्षण वाले ऐलान के बाद अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तरफ से कुछ ऐलान किए गए हैं. जिनमें बताया गया है कि अग्निवीरों को सस्ते दरों पर कर्ज की सुविधा भी दी जाएगी.
यह भी पढ़ें.
Agnipath Scheme: जानिए कब बना 'अग्निपथ स्कीम' का प्लान, इस स्टडी पर तैयार हुआ खाका