Irfan Ka Cartoon: पंजाब कांग्रेस के चार पूर्व मंत्री बीजेपी में शामिल, कार्टूनिस्ट इरफान ने ली चुटकी, देखें आज का कार्टून
Irfan Ka Cartoon: पंजाब कांग्रेस के चार पूर्व मंत्रियों ने बीजेपी (BJP) की सदस्यता ग्रहण कर ली है.वहीं, आज मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने इन मंत्रियों पर कार्टून बनाकर चुटकी ली है.
Irfan Ka Cartoon: पंजाब विधानसभा चुनावों में करारी शिकस्त के बाद अब कांग्रेस (Congress) को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है. शनिवार को पंजाब कांग्रेस के चार पूर्व मंत्रियों ने बीजेपी (BJP) की सदस्यता ग्रहण कर ली है. इसके साथ ही मोहाली के मेयर ने भी चंडीगढ़ स्थित बीजेपी कार्यालय में पार्टी जॉइन की. वहीं, आज मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने इन मंत्रियों पर कार्टून बनाकर चुटकी ली है.
आइये देखते हैं क्या कहता है आज का इरफान का कार्टून...
कार्टून में एक मीडियाकर्मी हाथ में माइक लेकर खड़ा है जिसके सामने कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले 4 पूर्व मंत्री हैं. ये मंत्री कहते हैं, "सोनिया गांधी जिंदाबाद! राहुल गांधी जिंदाबाद! करने के अलावा कोई काम नहीं बचा."
बलबीर सिद्धू पिछली कांग्रेस सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे
बता दें, शनीवार के दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चंडीगढ़ के दौरे पर रहे. इस दौरान ही इन नेताओं ने पार्टी को जॉइन किया है. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इनके पार्टी जॉइन करने का एक वीडियो भी शेयर किया. इस वीडियो में दिखाई दे रहे लोगों में पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज कुमार वेरका, बलबीर सिंह सिद्धू, सुंदर शाम अरोड़ा और गुरप्रीत सिंह कांगड़ शामिल हैं. मोहाली से तीन बार विधायक रहे बलबीर सिद्धू पिछली कांग्रेस सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे, जबकि रामपुरा फूल से तीन बार विधायक रहे गुरप्रीत कांगड़ राजस्व मंत्री थे.
वेरका, माझा क्षेत्र के प्रमुख दलित नेता हैं और तीन बार विधायक भी रहे हैं. वह पिछली सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री थे. होशियारपुर के पूर्व विधायक सुंदर शाम अरोड़ा पिछली कांग्रेस सरकार में उद्योग और वाणिज्य मंत्री थे. ये सभी चारों नेता 2022 के राज्य विधानसभा चुनाव हार गए थे.
यह भी पढ़ें.