Irfan Ka Cartoon: 'फ्रायर ब्रिगेड की जगह खरीद लेते हैं क्रेन,' इरफान ने दमकल विभाग को लेकर ली इस तरह चुटकी
Irfan Ka Cartoon: दिल्ली के मुंडका में हुए अग्निकांड के वक्त का एक क्रेन ने 50 महिलाओं को बचाया जबकि दमकल विभाग की गाड़ियां देरी से पहुंची थी. मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने आज इसी मामले पर चुटकी ली है.
![Irfan Ka Cartoon: 'फ्रायर ब्रिगेड की जगह खरीद लेते हैं क्रेन,' इरफान ने दमकल विभाग को लेकर ली इस तरह चुटकी Irfan Ka Cartoon Fryer buys cranes instead of brigade Irfan took such a pinch about the fire department Irfan Ka Cartoon: 'फ्रायर ब्रिगेड की जगह खरीद लेते हैं क्रेन,' इरफान ने दमकल विभाग को लेकर ली इस तरह चुटकी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/16/1b8d288dd8d11ba8d362d1d52b7f83aa_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Irfan Ka Cartoon: दिल्ली के मुंडका में हुए अग्निकांड में 27 लोगों की जान चली गई जिसमें 8 शवों की पहचान की जा चुकी है. घटना के वक्त का एक क्रेन ने 50 महिलाओं को बचाया जबकि दमकल विभाग की गाड़ियां देरी से पहुंची थी. मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने आज इसी मामले पर चुटकी ली है.
आइये देखते हैं क्या कहता है आज का इरफान का कार्टून
इरफान के कार्टून में एक अधिकारी, नेता से कहता है, "सर! हमें फायर ब्रिगेड वाहनों की जगह और ज्यादा क्रेन खरीदना चाहिए..." इरफान ने इस कार्टून में लिखा है, "फायर ब्रिगेड देरी से पहुंची क्रेन ने 50 बचाए."
डिवाइडर तोड़कर बिल्डिंग तक पहुंची क्रेन
दरअसल, घटना के वक्त इलाके से क्रेन गुजर रही थी. क्रेन चालक नेदेखा कि सामने वाली बिल्डिंग से लगातार धुंआ निकल रहा है. क्रेन चालकों ने क्रेन की मदद से डिवाइडर तोड़ा और सड़क के दूसरी ओर जहां बिल्डिंग में आग लगी थी वहां पहुंचे. बिल्डिंग के पास पहुंच कर उन्होंने देखा कि लोग लगातार मदद के लिए चिल्ला रहे हैं. दूसरे माले के छत से कुछ धुआ निकल रहा है. वहीं पहले माले में आग की लपटें नजर आ रही थी. उसके बाद उन्होंने क्रेन की मदद से दूसरे माले के शीशे को तोड़ा और लोगों को बाहर लाने की कोशिश करने लगे. अंदर फंसे लोगों में महिलाओं की संख्या ज्यादा थी जिन्हें क्रेन की मदद से नीचे लाने की कोशिश की गई. लगातार डेढ़ घंटे तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में 50 से ज्यादा महिलाओं को क्रेन की सहायता से बचा लिया गया.
वहीं, आग की लपटें जब और बढ़ गई तो क्रेन चालक वहां से निकल गए क्योंकि इसके बाद क्रेन से लोगों की सहायता करना संभव नहीं था. आग की लपटे दूर-दूर तक फैलने लगी. क्रेन चालक और चश्मदीदों के अनुसार उस वक्त तक भी वहां दमकल की कोई गाड़ी नहीं पहुंची थी.
यह भी पढ़ें.
Taj Mahal Controversy: ताजमहल का असली सच जानना चाहते हैं लोग, कोर्ट को भी करनी चाहिए मदद - RSS नेता
Chardham Yatra 2022: चारधाम यात्रा में अबतक 39 लोगों की मौत, सरकार ने बताई ये वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)