Irfan ka Cartoon: ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेला जाने वाला एकमात्र क्रिकेट टेस्ट मैच रद्द हो गया है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड (CA) ने अफगानिस्तान में तालिबान की नीतियों और उनके बयानो को लेकर ये फैसला किया है. अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबानी निजाम आम लोगों के लिए लगातार तुगलकी फरमान सुनाते आ रहा है. तालिबानी निजाम ने एलान किया है कि महिलाओं को कोई भी खेल चेहरा ढककर ही खेलना होगा.
वहीं, तालिबान के प्रवक्ता सैयद जकीरुल्लाह के महिलाओं के ऊपर दिए गए शर्मनाक बयान की भी चौतरफा निंदा हो रही है. हाशमी से जब ये सवाल पूछा गया कि तालिबान की सरकार में महिलाओं को जगह क्यों नहीं दी गई तो इसके जवाब में उसने कहा था कि महिलाओं का काम सिर्फ बच्चे पैदा करना है, वो मंत्री नहीं बन सकती हैं.
कार्टून में क्या है?
अब तालिबानी सरकार के इन फरमानों का असर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी दिखाई देने लगा है. अपने कार्टून में इरफान ने तालिबान के हाल के फरमानों को ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान से जो टेस्ट मैच रद्द किया है उससे जोड़ा है. इरफान ने अपने कार्टून में तालिबानी फरमानों को एक बम की शक्ल देते हुए क्रिकेट पिच पर फेंका हैं. जिसके बाद पिच को खुदा हुआ दिखाया गया है. साथ हीं वहां पर अफगानिस्तान के एक खिलाड़ी को बैठे हुए दिखाया गया है, जो कि मैच रद्द होने की वजह से मायूस नजर आ रहा है. इरफान ने बताया, "तालिबानी सरकार के फरमानों और करतूतों का देश पर कैसा असर पड़ रहा है वो इस बात को देख नहीं रहे हैं."
यह भी पढ़ें