Irfan ka Cartoon: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. आगामी चुनावों के मद्देनजर ही आज ओवैसी अयोध्या (Ayodhya) के दौरे पर जा रहे हैं. वो यहां के पास 'शोषित-वंचित सम्मेलन' भी करने जा रहे हैं. ओवैसी की कोशिश अयोध्या के रास्ते लखनऊ में अपनी पहुंच बढ़ाना हैं. हालांकि यहां ओवैसी के दौरे से पहले ही विवाद खड़ा हो गया है. ओवैसी ने अपने दौरे को लेकर जो पोस्टर लगाए हैं, उनमें अयोध्या जिले के पुराने नाम फैजाबाद का जिक्र किया गया है. इसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने ओवैसी की जमकर आलोचना की है. मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने अपने कार्टून के जरिए आगामी उत्तर प्रदेश चुनावों में AIMIM के भविष्य और अयोध्या में होने वाले ओवैसी के 'शोषित-वंचित सम्मेलन' से ओवैसी को क्या हासिल हो सकता है इसको लेकर अपनी बात कही है.


इरफान ने अपने इस कार्टून में अयोध्या में ओवैसी को खड़ा दिखाया है. जहां वो दूरबीन से लखनऊ की तरफ देखते नजर आ रहे हैं. साथ ही में उन्होंने लिखा, 'यहां से लखनऊ कितनी दूर है.' साथ ही इस कार्टून में अयोध्या के पास ओवैसी जिस 'शोषित-वंचित सम्मेलन' को करने जा रहे हैं उसका जिक्र किया गया है. अपने कार्टून के बारे में बताते हुए इरफान ने बॉलीवुड के सदाबहार गीत 'एक अकेला इस शहर में, रात में और दोपहर में....' से शुरुआत की और कहा, "देखिए हम यहां ओवैसी की बात कर रहे हैं. जो आशियाना ढूंढने की तलाश में हाल ही में बंगाल गए थें. लेकिन वहां भटक गए थें. अब अयोध्या में एक सम्मेलन करने जा रहे हैं. यूपी में एक आशियाना ढूंढने की तलाश में. देखने की बात होगी कि ये उम्मीद पूरी होती है कि नहीं."



यह भी पढ़ें 


RSS की तालिबान से तुलना करने पर फंसे जावेद अख्तर, बीजेपी नेता ने कहा- 'मांगी मांगो, वरना फिल्में नहीं होने देंगे रिलीज


Kisan Mahapanchayat: प्रियंका गांधी बोलीं- किसानों के सामने किसी भी सत्ता का अहंकार नहीं चलता