Irfan Ka Cartoon: मुंबई पुलिस द्वार नवनीत राणा की गिरफ्तारी के बाद लोकसभा सचिवालय की ओर से महाराष्ट्र सरकार से 24 घंटे के भीतर इस बारे में जवाब मांगा गया है. महाराष्ट्र सरकार को जवाब देना होगा कि नवनीत राणा को किस मामले में गिरफ्तार किया गया है.
दरअसल हाल ही हनुमान चालीसा पढ़ने के विवाद को लेकर निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा की गिरफ्तारी हुई थी. उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर में ‘‘सरकारी अधिकारी को कर्तव्य का निर्वहन करने से रोकने के लिए आपराधिक बल के इस्तेमाल’’ संबंधी धारा जोड़ी है. यानी अब दोनों के खिलाफ धारा 353 के तहत भी मामला दर्ज हो चुका है. वहीं लोकसभा सचिवालय की ओर से महाराष्ट्र सरकार से 24 घंटे के भीतर इस बारे में जवाब मांगे जाने पर मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान खान ने माहाराष्ट्र सरकार की चुटकी ली है.
इरफान ने कार्टून में क्या कहा
उन्होंने अपने कार्टून में सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को दिखाया है. कार्टून में उद्धव ने अपने हाथ में एक डंडा लिया हुआ है. वहीं दूसरी तरफ उद्धव के सामने कानून है जिसके हाथ में उद्धव से बड़ी डंडा है. इस कार्टून के जरिये इरफान बताना चाह रहे हैं कि देश में सरकार चाहे किसी की भी कानून को अपने हाथ में नहीं ले सकती.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल ये मामला तब शुरू हुआ जब अमरावती से सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने एक चुनौती दे दी थी. उन्होंने ऐलान किया कि वो अपने समर्थकों के साथ सीएम उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ेंगे. इसके बाद 23 अप्रैल की सुबह से ही शिवसेना कार्यकर्ता भड़क गए, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सांसद के घर को घेर लिया. सभी घर के बाहर सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे. लेकिन इस दौरान सांसद नवनीत राणा बाहर नहीं निकलीं. आखिरकार उन्होंने शाम को ये बताया कि वो अब हनुमान चालीसा का पाठ नहीं करने वाली हैं, क्योंकि उनका मकसद पूरा हो चुका है. हालांकि तभी मुंबई पुलिस की टीम उनके घर पहुंची और उन्हें हिरासत में लेकर पुलिस स्टेशन लाया गया. कुछ ही देर बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले को लेकर राजनीति भी खूब गरम है.
ये भी पढ़ें:
सामना में शिवसेना का हल्ला बोल, कहा- लाउडस्पीकर, हनुमान चालीसा विवाद देश को डुबाने की साजिश