(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Irfan Ka Cartoon: राष्ट्रपति चुनावों को लेकर ममता की विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश, कार्टूनिस्ट इरफान ने ली इस तरह चुटकी
Irfan Ka Cartoon: राष्ट्रपति चुनावों (Presidential Election) को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी देश के 22 विपक्षी नेताओं को एकजुट होने को लेकर चिट्ठी लिखी है.
Irfan Ka Cartoon: राष्ट्रपति चुनावों (Presidential Election) को लेकर पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने देश के 22 विपक्षी नेताओं (22 Opposition Leaders) को एकजुट होने को लेकर चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में ममता ने इन विपक्षी नेताओं को 15 जून को बैठक करने के लिए दिल्ली बुलाया है. वहीं आज मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने ममता की इस कोशिश पर कार्टून के जरिए चुटकी ली है.
आइये देखते हैं क्या कहता है आज का कार्टून
इरफान के कार्टून में आज एक व्हीलचेयर दिख रही है जिस पर विपक्ष लिखा है. वहीं, इसी व्हीलचेयर से कुछ ही दूरी पर ममता बनर्जी राष्ट्रपति भवन की ओर बढ़ते दिख रही हैं. इस कार्टून पर इरफान ने लिखा है, राषट्रपति चुनाव: ममता विपक्ष को एक करेंगी.
दरअलस, ममता बनर्जी ने उद्धव ठाकरे समेत 22 विपक्षी नेताओं को 15 जून को दिल्ली में बैठक में शामिल होने का आवेदन किया है. इस चिट्ठी में ममता ने लिखा कि भारत में गणतंत्र पूरी तरह से खत्म हो रहा है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि धूमिल हो चुकी है ऐसे में पूरे विपक्ष को एक साथ आना चाहिए क्योंकि इसी के जरिए फिर एक बार गणतंत्र को बचाया जा सकेगा.
ममता बनर्जी ने सोनिया गांधी, उद्धव ठाकरे, एम के स्टालिन, के चंद्रशेखर राव, अरविंद केजरीवाल, नवीन पटनायक, शरद पवार, अखिलेश यादव, सीताराम येचुरी और लालू यादव समेत 22 नेताओं को निमंत्रण भेजा है. लेकिन आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी को नहीं बुलाया है.
कब है राष्ट्रपति चुनाव?
केंद्रीय चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. केंद्रीय चुनाव आयोग ने जो शेड्यूल जारी किया है उसके मुताबिक 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होगा और 21 तारीख को मतगणना होगी. राष्ट्रपति पद का चुनाव तब होगा जब उम्मीदवार एक से ज्यादा होंगे और चुनाव की नौबत आएगी. 18 जुलाई को अगर राष्ट्रपति चुनावों के लिए मतदान की जरूरत पड़ी तो इसमें लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा के सदस्य हिस्सा लेंगे और 21 जुलाई को मतगणना होगी, जिसके बाद देश के नए राष्ट्रपति के नाम की घोषणा की जाएगी.
यह भी पढ़ें.