भारतीय जनता पार्टी ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है. पार्टी ने कई नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है तो कई नए कार्यकर्ताओं को जगह दी गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की टीम से वरुण गांधी और मेनका गांधी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. ऐसे में दोनों को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कोई कह रहा है कि वह कांग्रेस में शामिल होंगे तो कोई उन्हें टीएमसी में जाने को लेकर कयास लगा रहा है. इसी मुद्दे पर मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने चुटकी ली है. इरफान ने चुटीले अंदाज में इस मुद्दे पर तंज किया है.