Irfan Ka Cartoon: झारखंड (Jharkhand) की राजनीति इन दिनों काफी अस्थिर है, सूबे के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को अपनी सरकार के गिरने का डर है. यही वजह है कि उन्होंने सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (सप्रंग) के विधायकों को पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) के एक रिजॉर्ट में ठहरा दिया. सोरेन की पार्टी झामुमो के मुताबिक विधायकों को रिजार्ट में रखने की बड़ी वजह उनको बीजेपी की खरीद फरोख्त से बचाना है. इसी पर कार्टूनिस्ट इरफान ने तंज कसता हुए एक कार्टून बनाया है. 


इस कार्टून के जरिए इरफान ने राजनीतिक दलों की रिजॉर्ट पॉलिटिक्स पर निशाना साधा. कार्टून में देखा जा सकता है कि इरफान ने झारखंड के विधायकों को बस छत्तीसगढ़ के रिजॉर्ट में ले जाने को लेकर लिखा कि बस टू रायपुर. 


नया ठिकाना है रिजॉर्ट?
इस दौरान बीते महीने में महाराष्ट्र के विधायकों को गुवाहाटी स्थित पांच सितारा होटल में ले जाने पर भी तंज कसा. जैसा कि कार्टून में देख सकते हैं कि जहां अभी रायपुर लिखा हुआ है वहां पहले गुवाहाटी लिखा हुआ था. इसके जरिए इरफान ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि पार्टी कोई भी हो मगर सत्ता हथियाने के लिए या फिर बचाने के लिए राजनीति में अब रिजॉर्ट नया ठिकाना है. 


छत्तीसगढ़-झारखंड की राजनीति का केंद्र बना रायपुर
झारखंड (Jharkhand) के विधायकों के पहुंचने के बाद छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) के कोलाहल से दूर नवा रायपुर शहर का ‘मेफेयर रिजॉर्ट’ राजनीति का केंद्र बन गया है. रिजॉर्ट मंगलवार से एक किले में तब्दील है. इस रिजॉर्ट में झारखंड (Jharkhand) से आए 32 विधायक (MLA) और वरिष्ठ नेता ठहरे हुए हैं.




भारतीय प्रेग्नेंट महिला की मौत पर पुर्तगाल में हंगामा, स्वास्थ्य मंत्री को देना पड़ा इस्तीफा


'किसी भी तरह से बीजेपी की सरकार को देश से बाहर करना है', नीतीश कुमार की मौजूदगी में बोले केसीआर