नई दिल्ली: इन दिनों ड्रोन नकारात्मक वजहों से चर्चा में बना हुआ है. हालांकि इसे कैसे सही तरीके और लोगों के भले के लिए इस्तेमाल में लाया जा सकता है इसकी एक बानगी मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने अपने कार्टून के ज़रिए पेश की है. दरअसल देश के कई हिस्सों में इन दिनों भयंकर गर्मी पड़ रही है तो इरफान ने गर्मी दूर करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करना सिखाया है.


इरफान ने एबीपी न्यूज़ के लिए बनाए आज के कार्टून में चिलचिलाती गर्मी से राहत देने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल दिखाया और उन्होंने ड्रोन के ज़रिए बारिश करवा दी. उन्होंने कार्टून में लिखा कि हम भारतीय हैं, ड्रोन का इस्तेमाल ऐसे भी कर सकते हैं. उन्होंने कार्टून के बारे में समझाते हुए कहा, "हम भारतीय टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किसी को डराने के लिए नहीं करते हैं, बल्कि  सकारात्मक रूप में करते हैं, देखिए बारिश हो रही है और लोग उससे निजात पा रहे हैं."


दरअसल हाल ही में जम्मू एयरफोर्स स्टेशन में ड्रोन से हमला हुआ है, जिसमें पाकिस्तान की संलिप्तता सामने आई है. कहा जा रहा है कि आईएसआई ने इस हमले को अंजाम दिया है.