Irfan Ka Cartoon: राज्यसभा सांसदों के निलंबन के विरोध में बयान पर TMC सहमत नहीं, देखिए इरफान का कार्टून
Irfan ka Cartoon: संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन विपक्ष के 12 सांसदों को राज्यसभा से निलंबित किया गया है. अब ये 12 सांसद संपूर्ण सत्र के दौरान सदन नहीं आ पाएंगे.
12 Rajya Sabha MPs Suspended: राज्यसभा ने 11 अगस्त को संसद के मानसून सत्र के दौरान सदन में हंगामा करने वाले 12 सांसदों को सोमवार को संसद के पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया. निलंबित सांसद कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, भाकपा, माकपा और शिवसेना से हैं. मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने आज इसी मुद्दे पर कार्टून बनाया है. कार्टून में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी बगिया में पानी डालते नजर आ रही हैं. कार्टून पर लिखा है- 'राज्यसभा सांसदों के निलंबन के विरोध में बयान पर टीएमसी सहमत नहीं. मेरा ध्यान तो अपनी बगिया पर ही..'
कार्टूनिस्ट इरफान का कहना है कि राज्यसभा से निलंबित 12 सांसदों में टीएमसी के नेता भी मौजूद हैं. लेकिन जब इसके खिलाफ बयानबाजी हुई तो टीएमसी उसमें शामिल नहीं हुई. ऐसा लगता है ममता दीदी बताया चाहती हैं कि अब उन्हें न फल और न फूल से मतलब है उन्हें तो सिर्फ तीन पत्ती की अपनी बगिया से मतलब है.
राज्यसभा से कौन-कौन नेता निलंबित हुए
जिन सांसदों पर कड़ी कार्रवाई की है, उनमें अकेले कांग्रेस के छह सांसद शामिल हैं. इनमें सैयद नासिर हुसैन, अखिलेश प्रताप सिंह, फूलो देवी नेताम, छाया वर्मा, रिपुन बोरा और राजमणि पटेल शामिल हैं. कांग्रेस के इन सांसदों के अलावा शिवसेना की प्रियंका चतुवेर्दी और अनिल देसाई, माकपा के एलमरम करीम, भाकपा के विनय विश्वम, टीएमसी के शांता छेत्री और डोला सेन को भी राज्यसभा की कार्रवाई से पूरे सत्र के लिए निष्कासित कर दिया गया है.
बता दें कि पिछले सत्र के दौरान हुए हंगामे पर यह कार्रवाई की गई है. ये वही सांसद हैं, जिन्होंने पिछले सत्र में किसान आंदोलन एवं अन्य कई मुद्दों को लेकर संसद के उच्च सदन में खूब हंगामा किया था. इन सांसदों पर कार्रवाई की मांग की गई थी जिस पर राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को फैसला लेना था.
ये भी पढ़ें-
Farmers Protest: किसानों की घर वापसी की खबर पर राकेश टिकैत का बड़ा बयान, किया ये दावा