Punjab Election 2022: पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. पंजाब में इस वक्त चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सूबे में जान झोंके हुए है. केजरीवाल लगातार पंजाब का दौरा कर रहे हैं. इस बीच ABP C-Voter ने जनता से पूछा कि सीएम चेहरा नहीं देने से आप को फायदा होगा या नुकसान? तो ज्यादातर लोगों ने कहा है कि इससे आम आदमी पार्टी को नुकसान होगा. मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान (Cartoonist Irfan) ने इसी मुद्दे पर कार्टून बनाया है.
कार्टूनिस्ट इरफान का कहना है कि ये बात सही है कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के पास केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के अलावा ऐसा कोई चेहरा नहीं है जो चुनाव में उनकी पहचान बन सके. अगर उनके पास है तो दिल्ली के लोगों का बिजली का बिल है, जो किसी का जीरो आता है और किसी का आधा भी आता है. यही आम आदमी पार्टी की पहचान है. यही उनका चेहरा है. यही एक तुरक का पत्ता भी है.
पंजाब में जब लोगों से पूछा गया कि सीएम चेहरा नहीं देने से आप को फायदा होगा या नुकसान? तो करीब 31 प्रतिशत लोगों ने कहा कि फायदा होगा. जबकि 46 प्रतिशत लोगों ने कहा कि सीएम चेहरा नहीं देने से पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है. वहीं 23 प्रतिशत लोगों ने कहा कि इससे कोई असर नहीं पड़ेगा.
पिछले हफ्ते केजरीवाल ने पंजाब में कांग्रेस सरकार को राज्य के इतिहास में 'सबसे ज्यादा भ्रष्ट और पाखंडी' बताया था. राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आए केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने पंजाब के कल्याण के लिए 'कुछ नहीं' किया है और लोगों से आम आदमी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 'एक मौका' देने का आग्रह किया.