Irfan Ka Cartoon: देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में अब विधानसभा चुनाव में दो महीने से भी कम का वक्त बचा है. ऐसे में यूपी में सत्ता के भविष्य को लेकर कयास लगने भी शुरू हो गए हैं. एबीपी न्यूज़ सी वोटर के साथ मिलकर हर हफ्ते यूपी की जनका की नब्ज टटोलता है. इस बार सर्वे में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी पिछले हफ्ते के मुकाबले पिछड़ती हुई नज़र आ रही है. इसको लेकर मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने कार्टून बनाया है. आप भी देखिए.


इरफान ने कार्टून में क्या दिखाया है?


इरफान ने अपने कार्टून में दिखाया है कि अखिलेश अपने ऑफिस में समाजवादी पार्टी के पिछड़ने वाली न्यूज़ पढ़ रहे हैं. लेकिन सर्वे के आंकड़े देखकर वह मन में सोच रहे हैं, ''सोच रहा था हैप्पी न्यू ईयर कहने आया होगा.''




आज चुनाव हुए तो यूपी में कौन जीतेगा?        


BJP+    -   41%
SP+     -   33%
BSP     -  12%
कांग्रेस  -     8%
अन्य     -     6%


इससे पहले जब 25 दिसंबर को लोगों से यही सवाल पूछा गया था तब करीब 41 प्रतिशत लोगों ने कहा था कि योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे. 34 प्रतिशत लोगों का मानना था कि अखिलेश यादव सरकार बनाएंगे. 13 प्रतिशत लोगों ने बसपा का नाम लिया था. 7 प्रतिशत लोगों ने कहा था कि कांग्रेस की सरकार बनेगी. 5 प्रतिशत लोगों ने अन्य पर ठप्पा लगाया था.


यह भी पढ़ें-


Coronavirus Cases Today: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 27 हजार 553 केस दर्ज, ओमिक्रोन से 1525 संक्रमित


CDS Bipin Rawat News: जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर के क्रैश का क्या कारण है, सामने आई ये बड़ी जानकारी