Irfan Ka Cartoon: पापा! अब हम कहां जाएं घूमने, मास्क नहीं पहनने पर हिरासत में लिए गए 100 लोग
दार्जिलिंग में जिन पर्यटकों ने मास्क नहीं पहन रखा था और शहर में घूम रहे थे, पुलिस ने हिरासत में ले लिया. सभी लोगों को सदर पुलिस थाने ले जाया गया और उन्हें एक हजार रुपये जुर्माना भरना पड़ा.
पश्चिम बंगाल सरकार ने लॉकडाउन के बाद लोगों को आने-जाने की अनुमति दी, लेकिन इस बीच लोग कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे. दार्जिलिंग पुलिस ने मास्क न पहनने वालों पर कार्रवाई करते हुए कम से कम 100 लोगों को हिरासत में ले लिया. शहर में ही नहीं बल्कि पुलिस ने दुकान पर छापेमारी कर उन्हें भी हिरासत में लिया. मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने आज इसी मुद्दे पर कार्टून बनाया है. कार्टूनिस्ट इरफान ने कार्टून के जरिए बताया है कि कोरोना की तीसरी लहर सिर पर है लेकिन लोग इससे बेखबर हैं. बिना मास्क पहने ही घूम रहे हैं. अच्छा होगा कि लोग केवल अपनी आंखों से ही आनंद लें और मुंह को ढककर रखें. कहीं ऐसा न हो कि बाहर घूमने की बजाए पुलिस स्टेशन जाना पड़ जाए.
इरफान का कार्टून
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)