अफगानिस्तान में करीब 20 सालों के बाद अमेरिकी सैनिकों की आखिरी टुकड़ी भी काबुल छोड़कर चली गई. अब तालिबान अपनी आजादी का जश्न मना रहा है. ऐसी खबरें हैं कि अमेरिकी सेना के जाने के बाद कई अत्याधुनिक हथियार और सैन्य उपकरण तालिबान आतंकियों के हाथ लग गए हैं. मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने आज इसी मुद्दे पर कार्टून बनाया है. कार्टूनिस्ट इरफान का कहना है कि अमेरिका के जाने के बाद तालिबान के चहेरे पर खुशी है. असल में अफगानिस्तान अब एक खंडर जैसा हो गया है, जहां चारो ओर हथियार ही हथियार है. अमेरिका ने इन हथियारों को नष्ट कर दिया है. लेकिन ये हथियार किसी काम के नहीं है. ऐसा लग रहा है कि अमेरिका ने किसी तरह अफगानिस्तान से अपना पीछा छुड़ाया है.