Irfan Ka Cartoon: कार्टूनिस्ट इरफान ने सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को कार्टून के जरिए दी श्रद्धांजलि
Lata Mangeshkar Death: भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आवाज हमेशा-हमेशा के लिए खामोश हो गई. उनकी मधुर आवाज ने भारत तथा दुनियाभर में पीढ़ियों तक लोगों के दिलों पर राज किया.
![Irfan Ka Cartoon: कार्टूनिस्ट इरफान ने सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को कार्टून के जरिए दी श्रद्धांजलि Irfan Ka Cartoon on Cartoonist Irfan Tribute To Lata Mangeshkar Irfan Ka Cartoon: कार्टूनिस्ट इरफान ने सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को कार्टून के जरिए दी श्रद्धांजलि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/07/7d6c592e90c6832ecd73bf1387c4d1bf_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tribute To Lata Mangeshkar: भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का रविवार को निधन हो गया. वह 92 सालल की थीं. मुंबई में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्दव ठाकरे, बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर समेत राजनीति, बॉलीवुड और खेल जगत की कई नामी हस्तियों ने उन्हें अंतिम विदाई दी. आज कार्टूनिस्ट इरफान ने एबीपी न्यूज पर अपने कार्टून के जरिए लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी.
कार्टूनिस्ट इरफान ने कार्टून के जरिए श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘लता दीदी अपने हजारों गानों के साथ हजारे साथ इस दुनिया में हमेशा रहेंगी. ऊपर वाले ने कुछ आकृतियां इतनी बुलंद बनाई हैं कि वह दूसरी बार इस धरती पर जन्म नहीं ले सकती हैं. उन्हीं में से एक हैं लगा मंगेशकर. एबीपी न्यूज की ओर से लता जी को बहुत-बहुत श्रद्धांजलि.
कई हस्तियों ने लता मंगेशकर को दी अंतिम विदायी
मुंबई के शिवाजी पार्क में रविवार को लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार किया गया. पीएम मोदी के अलावा महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वल्से पाटिल, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार, राज्य के मंत्री छगन भुजबल, सुभाष देसाई, मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर, मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, आमिर खान, गीतकार जावेद अख्तर, फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर, मधुर भंडारकर, गायिक अनुराधा पौडवाल, मीका सिंह, कैलाश खेर ने भी शिवाजी पार्क में मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी.
इससे पहले अमिताभ बच्चन, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे और अन्य प्रमुख हस्तियों ने मंगेशकर को उनके पेडर रोड स्थित आवास में श्रद्धांजलि दी, जहां उनके पार्थिव शरीर को शिवाजी पार्क ले जाने से पहले रखा गया था.
ये भी पढ़ें-
Lata Mangeshkar: भोजपुरी की पहली फिल्म का वह गाना जिसमें लता मंगेशकर ने बिखेरा था अपनी आवाज का जादू
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)