यूपी में सरकारी इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा 102 और 108 से जुड़े कर्मचारियों की हड़ताल जारी है. हड़ताली कर्मचारियों ने आर-पार की लड़ाई का एलान करते हुए मांगे पूरा ना होने तक हड़ताल जारी रखने को कहा है. कर्मचारियों का कहना है कि सालों से इमरजेंसी सेवा देने के बावजूद उनका शोषण किया जाता है और उनकी मांगों को हमेशा इमरजेंसी की दुहाई देकर टाल दिया जाता है. कार्टूनिस्ट इरफान ने इसी मुद्दे पर कार्टून बनाया है.


कार्टूनिस्ट इरफान का कहना है कि एंबुलेंस सेवा को हेल्थ सेवा का लाइफलाइन कहा जाता है. लेकिन अब इस एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों ने हड़चाल कर दी है. सरकार की कार्यशैली से नाराज होकर कर्मचारियों ने बीच रास्ते में गड्डे खोद दिए है. अब देखना ये होगा कि सरकार इस रास्ते को कैसे पार कर पाती है.