Irfan ka Cartoon: गुजरात में BJP ने एक झटके में बदल दी पूरी कैबिनेट, देखिए इरफान का कार्टून
कार्टूनिस्ट इरफान ने अपने कार्टून में गुजरात को एक घर दिखाया है और वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घर के सभी बल्ब बदल रहे हैं और कह रहे हैं- ‘पूरे घर के बदल दिए.’
Irfan ka Cartoon: मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान आज गुजरात कैबिनेट पर कार्टून बनाया है. कल मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अपनी कैबिनेट में 24 मंत्रियों को शामिल किया, जिसमें से 10 विधायकों को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. बड़ी बात यह है कि वर्तमान कैबिनेट में कोई भी मंत्री पुराना नहीं है. इसी को लेकर कार्टून बनाया गया है.
कार्टून में क्या है?
कार्टूनिस्ट इरफान ने अपने कार्टून में गुजरात को एक घर दिखाया है और वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घर के सभी बल्ब बदल रहे हैं और कह रहे हैं- ‘पूरे घर के बदल दिए.’
बता दें कि बीजेपी ने नई सरकार के गठन का फैसला अगले साल दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र लिया है. कैबिनेट के गठन में पार्टी ने जातिगत और क्षेत्रीय संतुलन साधने की कोशिश की है. पटेल को मुख्यमंत्री बनाए जाने को, चुनाव से पहले पाटीदार समुदाय को साधने के बीजेपी के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है. राज्य में दो दशकों से बीजेपी का शासन हैं. साल 1960 में राज्य के गठन के बाद से मुख्यमंत्री का पद संभालने वाले पटेल पाटीदार समुदाय के पांचवें नेता हैं. यह राज्य के प्रभावशाली पाटीदार समुदाय के दबदबे को दर्शाता है.
BJP ने कैबिनेट गठन में अपनाया ‘न दोहराने का फार्मूला’
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी कैबिनेट के नए स्वरूप से महत्वपूर्ण प्रभाव छोड़ना चाहती है और पार्टी मतदाताओं का सामना साफ सुथरे चेहरों से करना चाहती है. विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ‘‘न दोहराने का फार्मूला’’ अपनाती रही है और इसके तहत बड़ी संख्या में विधायकों के टिकट काटे जाते हैं. हालांकि बीजेपी ने इस बार यह फार्मूला कैबिनेट के गठन में अपनाया है.