Irfan Ka Cartoon: महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन वाली महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (MVA) सरकार का वक्त खराब चल रहा है. एक ओर जहां मुम्बई की विशेष PMLA अदालत ने पूर्व मंत्री अनिल देशमुख को वसूली और मनी लॉड्रिंग के मामले में 6 नवंबर तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया है. तो वहीं दूसरी ओर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार की एक हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की कथित बेनामी संपत्तियां जब्त की हैं.


महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार की इस स्थिति पर मशहूर कार्टनिस्ट इरफान ने कार्टून बनाया है. इस कार्टून में इरफान ने दिखाया है कि एक घड़ी है जिसपर NCP लिखा हुआ है और उसके बराबर में अजीत पवार किसी से फोन पर कह रहे हैं, ‘’घड़ी तो ठीक है, समय खराब चल रहा है.’’




बता दें कि आयकर विभाग ने पिछले महीने अजीत पवार और अन्य से कथित रूप से जुड़े कम से कम 70 परिसरों पर छापेमारी की थी. आयकर विभाग ने कहा था कि छापेमारी के दौरान लगभग 184 करोड़ रुपये की बेहिसाब आय के सबूत मिले. छापेमारी में 2.13 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी और 4.32 करोड़ रुपये के आभूषण जब्त किए गए थे.


वहीं, सोमवार को ईडी ने अनिल देशमुख से 12 घंटे तक पूछताछ की थी जिसके बाद संतोषजनक जवाब ना मिलने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. ईडी ने अनिल देशमुख पर जांच में सहयोग ना करने का भी आरोप लगाया.


यह भी पढ़ें-


By-poll Results: उपचुनाव के नतीजों ने चौंकाया, हिमाचल में BJP को शिकस्त, बंगाल में TMC का परचम, जानें हर सीट का सूरत-ए-हाल


Anil Deshmukh Custody: बार और ऑर्केस्ट्रा मालिकों से वसूली में शामिल था अनिल देशमुख और उनका परिवार, ED ने रिमांड लेटर में कहा