Irfan Ka Cartoon: ठाणे के बाद नवी मुंबई के 32 कॉर्पोरेटर का एकनाथ शिंदे को समर्थन, इरफान ने ऐसे ली चुटकी
एकनाथ शिंदे और अन्य शिवसेना के विधायकों के बागी होने की वजह से राज्य में उद्धव की सरकार गिर गई. शिंदे खेमे में 40 और निर्दलीय 10 विधायकों का समर्थन मिला है.
Irfan Ka Cartoon: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में उद्धव (Uddhav Thackeray) को एक के बाद एक लगातार झटके लग रहे हैं. राज्य की सत्ता गंवाने के बाद अब नवी मुंबई में शिवसेना के 32 कॉर्पोरेटर ने सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को अपना समर्थन दिया है. इससे पहले शिवसेना (Shiv Sena) के ठाणे नगर निगम (Thane Municipal Corporation) में 67 में से 66 कॉर्पोरेटर ने शिंदे गुट का समर्थन करते हुए उसमें शामिल हुए थे.
गौरतलब है कि इससे पहले, एकनाथ शिंदे और अन्य शिवसेना के विधायकों के बागी होने की वजह से राज्य में उद्धव की सरकार गिर गई. शिंदे खेमे में 40 और निर्दलीय 10 विधायकों का समर्थन मिला है. इसके बाद राज्य में शिंदे सीएम बने जबकि बीजेपी नेता देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को डिप्टी सीएम (Deputy Chief Minister) बनाया गया है.
इरफान ने कार्टून के जरिए तंज किया है. इसमें लिखा है- जोर के भूकंप के बाद आफ्टर शॉक आ रहे हैं. इसमें उद्धव की कुर्सी पीछे खिसकी हुई है और वे तस्वीर में फिसलकर गिरते हुए दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Irfan Ka Cartoon: 'जब एकनाथ से देवेंद्र फणडवीस ने छीना माइक,' मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने ली चुटकी