(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Irfan Ka Cartoon: अखिलेश के लिए साइकिल के पहिए लेकर यूपी आईं ममता! देखिए इरफान का कार्टून
Irfan Ka Cartoon on Mamata Banerjee: तृणमूल कांग्रेस ने यूपी चुनाव में अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है. ममता पहले ही सपा को समर्थन देने का ऐलान कर चुकी हैं.
UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को समर्थन देने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) लखनऊ आईं हैं. लखनऊ एयरपोर्ट पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत तमाम नेताओं ने ममता का स्वागत किया. सपा को समर्थन देने के लिए टीएमसी ने यूपी में अपने उम्मीदवार नहीं उतारा है. इससे पहले पिछले यूपी विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव की पार्टी ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. जाने माने कार्टूनिस्ट इरफान ने इसी मुद्दे पर तंज सकते हुए आज का कार्टून बनाया है.
कार्टूनिस्ट इरफान का कहना है कि अखिलेश यादव का बढ़िया है. एक बुआ गईं तो दूसरी आ गईं मदद करने के लिए. बंगाल से ममता बनर्जी यूपी आईं हैं अखिलेश यादव की मदद करने के लिए. कार्टून में देखिए ममता दो व्हील्स लेकर आ रही हैं. ये वही व्हील हैं जो साइकिल में भी काम में आते हैं और व्हीलचेयर के काम भी. आपको याद है न व्हीलचेयर और ममता दीदी.
ममता बनर्जी का पहले आठ फरवरी को लखनऊ आने का कार्यक्रम था, लेकिन वह एक दिन पहले ही यहां आ गईं. तृणमूल कांग्रेस ने यूपी चुनाव में अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है. ममता पहले ही सपा को समर्थन देने का ऐलान कर चुकी हैं. ममता बनर्जी ने यह भी साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी. इस चुनाव में उनकी पार्टी सपा को समर्थन देगी. ममता लखनऊ में अखिलेश के साथ संयुक्त पत्रकार वार्ता कर अपने समर्थन की घोषणा करेंगी. इनके अलावा विपक्ष के कई और नेता भी प्रदेश में भाजपा के खिलाफ व सपा के समर्थन में प्रचार करने आएंगे.
ये भी पढ़ें-