Irfan ka Cartoon: मायावती के भतीजे इस बार नहीं लड़ेंगे चुनाव, लेकिन भतीजावाद बुरा नहीं
उत्तरप्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों ने कमर कस ली है. वहीं, बसपा की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि मायावती के भतीजे इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे.
![Irfan ka Cartoon: मायावती के भतीजे इस बार नहीं लड़ेंगे चुनाव, लेकिन भतीजावाद बुरा नहीं Irfan ka Cartoon on Mayawati nephew will not contest election this time Irfan ka Cartoon: मायावती के भतीजे इस बार नहीं लड़ेंगे चुनाव, लेकिन भतीजावाद बुरा नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/31/d4663d266a45aeef8e9f38c5627b05cd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तरप्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों ने कमर कस ली है. सभी दल अपनी अपनी गोटी बिछाने में लगे हुए हैं. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने यूपी में अपने पहले प्रत्याशी की भी घोषणा कर दी है. वहीं, बसपा की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि मायावती के भतीजे इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे. कार्टूनिस्ट इरफान ने इसी मुद्दे पर कार्टून बनाया है.
कार्टूनिस्ट इरफान ने कार्टून में मायावती और ममता बनर्जी को साथ-साथ दिखाया है. उनका कहना है कि मायावती और ममता में खास बात यह कि उनके उत्तराधिकारी भतीजे होंगे और भतीजावाद बुरा नहीं है. लेकिन बसपा ने एलान किया है कि इस बार मायावती के भतीजे चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगे.
यहां देखें कार्टून
BSP की तरफ से Mayawati के भतीजे को लेकर जारी किए गए बयान के क्या हैं मायने ? आज का कार्टून
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)