Irfan Ka Cartoon: आजकल ये लाउडस्पीकर बहुत आवाज कर रहा है! देखिए इरफान का कार्टून
Raj Thackeray Loudspeaker: हनुमान चालीसा विवाद को लेकर MNS प्रमुख राज ठाकरे की मुश्किलें बढ़ गई है. मुंबई पुलिस ने राज ठाकरे को नोटिस भेजा है. उनपर गिरफ्तारी की तललवार लटक रही है.
Irfan Ka Cartoon On Raj Thackeray: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे के खिलाफ औरंगाबाद पुलिस ने शहर में आयोजित अपनी मेगा रैली में पुलिस की शर्तो के कथित उल्लंघन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. राज ठाकरे ने 1 मई को औरंगाबाद में रैली को संबोधित करते हुए कथित तौर पर सार्वजनिक भावनाओं को भड़काने और शांति भंग करने वाले बयान दिए थे. पुलिस का कहना है कि एमएससी ग्राउंड में रैली की अनुमति जिन शर्तो पर दी गई थी, उसका उल्लंघन किया गया. इस मामले को लेकर महाराष्ट्र में राजनीति पारा चढ़ गया है. जाने माने कार्टूनिस्ट इरफान ने आज इसी मुद्दे पर कार्टून बनाया है.
कार्टूनिस्ट इरफान का कहना है कि आजकल लाउडस्पीकर की बढ़ी आफत है. कोई लाउडस्पीकर अगर कहीं लगा हुआ दिखाई देता है तो मन में ये विचार आता है कि आखिर अभी तक इसे हटाया क्यों नहीं गया? फिलहाल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के लिए एक लाउडस्पीकर ने बढ़ी मुश्किल खड़ी की हुई है. अब देखना ये है कि वह इस नई मुसीबत से कैसे निजात पाते हैं.
राज ठाकरे का विवादित बयान
राज ठाकरे ने सभी नागरिकों से 'हिंदू की ताकत' और 'अभी नहीं तो कभी नहीं' का जज्बा दिखाने का आग्रह करते हुए मंगलवार की देर शाम लोगों से आह्वान किया था कि वे बुधवार से उन मस्जिदों के बाहर लाउडस्पीकरों पर 'हनुमान चालीसा' बजाएं, जहां से अजान की आवाज आ रही हो. उन्होंने कहा, "मैं सभी हिंदुओं से अपील करता हूं कि 4 मई को अगर आप लाउडस्पीकरों से अजान की आवाज आती सुनते हैं, तो उन जगहों पर जाकर लाउडस्पीकरों पर हनुमान चालीसा बजाएं! तभी उन्हें इन लाउडस्पीकरों की बाधा का एहसास होगा!"
मनसे प्रमुख ने यहां जारी एक बयान में आरोप लगाया कि हिंदू त्योहारों पर स्कूलों या अस्पतालों के सामने लाउडस्पीकर बजाना मना है, लेकिन मस्जिदों को इस तरह के प्रतिबंधों से छूट दी गई है.
ये भी पढ़ें-