Irfan Ka Cartoon on Nitish Kumar: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड (JDU) अपने उम्मीदवार तो उतार रही है लेकिन उनके प्रचार के लिए नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश नहीं आएंगे. दरअसल जेडीयू ने उत्तर प्रदेश में अपने प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की एक लिस्ट आयोग को सौंपी है, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम गायाब है. जाने माने कार्टूनिस्ट इरफान ने आज इसी मुद्दे पर कार्टून बनाया है.
दरअसल कार्टूनिस्ट इरफान का अपने कार्टून में कहना है कि नीतीश कुमार का उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टियों के लिए प्रचार करना काफी मुश्किल हो गया है. इस पर उनका कहना है कि "'हम हीं से मोहब्बत हम हीं से लड़ाई' यह बात मोहब्बत करने वालों पर लागू होती हो या न हो लेकिन राजनीति करने वालों पर आए दिन लागू होती है."
उनका कहना है कि नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश में अपने प्रत्याशी तो मैदान में उतार रहे हैं, लेकिन प्रचार करने नहीं आएंगे. इस पर उनका कहना है कि अब नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश आएं भी तो कैसे, उत्तर प्रदेश में जिन बीजेपी की सरकार है, उन्हीं के साथ नीतीश बाबू बिहार और केंद्र दोनों जगह गठबंधन में सहभागी है. जिसके चलते उनका आना मुमकिन नहीं दिख रहा है.
फिलहाल सुत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि नीतीश कुमार भी उत्तरप्रदेश में प्रचार करने के लिए आ सकते हैं. दरअसल कल जेडीयू ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी, जिसमें नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह का नाम शामिल नहीं किया था. फिलहाल अब नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह को भी स्टार प्रचारकों में जोड़ा जाएगा, जिसे लेकर आज औपचारिक ऐलान हो सकता है.
Omicron Alert: क्या ओमिक्रोन कर रहा है आपकी इम्यूनिटी को मजबूत? जानिए क्या है सच्चाई