Irfan Ka Cartoon: आज पेट्रोल के दाम नहीं बढ़े! ऐसा कभी होता है क्या? देखिए इरफान का कार्टून
तेल कंपनियों ने लगातार सात दिनों से कीमतों के संशोधन पर रोक जारी रखी है. यह हफ्तों में सबसे लंबा ब्रेक है. राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
पेट्रोल-डीजल की कीमत कुछ दिनों से स्थिर है. लगातार सात दिनों से तेल कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने आज इसी मुद्दे पर कार्टून बनाया है. कार्टून में सबकुछ खुशनुमा दिखाया गया है. कार्टूनिस्ट इरफान का कहना है कि पेट्रोल के दाम नहीं बढ़े, ऐसा बहुत ही कम होता है. इसलिए ये खबर देखने के बाद लोगों में खुशी का माहौल है.
तेल की कीमतों में ठहराव के मुख्य कारणों में से एक वैश्विक तेल की कीमतों में 10 फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई है, जिसमें बेंचमार्क क्रूड 69 डॉलर प्रति बैरल है. जो कुछ हफ्ते पहले 77 डॉलर प्रति बैरल से अधिक था. सभी महानगरों में पेट्रोल की कीमतें अब 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच चुकी हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)