पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नेशनल असेंबली में विपक्ष द्वारा उनके खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले गुरुवार को राष्ट्र को संबोधित किया. संसद के निचले सदन में होने वाला मतदान उनके भाग्य का फैसला करेगा. अपने संबोधन में इमरान ने 'धमकी पत्र' का जिक्र किया जो कथित तौर पर उनकी सरकार को हटाने के लिए एक विदेशी साजिश के 'सबूत' को दर्शाता है. अपनी बात कहने के दौरान उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने कहा कि इस धमकी के पीछे संयुक्त राज्य अमेरिका है. जाने माने कार्टूनिस्ट इरफान ने इसी पर अपने कार्टून के जरिए तंज कसा है.
कार्टूनिस्ट इरफान का कहना है कि तेज गेंदबाज इमरान खान के लिए हर तरफ से 'नो बॉल', 'नो बॉल' की आवाजें आ रही हैं. इमरान अपनी खराब गेंदबाजी के लिए कभी पिच, कभी अंपायर और अब अपने कोच अमेरिका को दोषी बता रहे हैं. अब देखना ये है कि 3 अप्रैल को क्या ऐसा कोई करिश्मा होता है कि उनकी सरकार बच जाएगी.
इमरान ने अपने संबोधन में क्या कहा
इमरान खान ने कहा, "मैं आज यहां हूं, क्योंकि 8 या 7 मार्च को संयुक्त राज्य अमेरिका से.. अमेरिका नहीं.. हमें एक पैगाम मिला. एक आजाद मुल्क के लिए इस तरह का एक पैगाम (न सिर्फ) वजीरेआला के खिलाफ है, बल्कि इस मुल्क के भी खिलाफ है. वे पहले से जानते थे कि एक अविश्वास प्रस्ताव आ रहा है. अविश्वास प्रस्ताव पेश भी नहीं किया गया था (उस समय). इसका मतलब है कि वे (विपक्ष) विदेशों में इन लोगों से जुड़े थे. उनका कहना है कि वे पाकिस्तान से नाराज हैं.. वे यह बहाना बनाते हैं. वे कहते हैं कि अगर इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव पर बहुमत खो देते हैं तो वे पाकिस्तान को माफ कर देंगे, लेकिन अगर यह कदम नाकामयाब हो जाता है, तो पाकिस्तान को मुश्किल दौर से गुजरना होगा."
आपको बता दें कि 342 सदस्यीय पाकिस्तानी संसद के निचले सदन यानी नेशनल असेंबली में बहुमत के लिए 172 वोट की जरूरत है. मुताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान के साथ छोड़ने के बाद सत्तारुढ़ गठबंधन के पास सिर्फ 164 सांसद हैं जबकि विपक्ष 177 सांसदों के समर्थन का दावा कर रहा है.
ये भी पढ़ें-
पाकिस्तान की सियासत के ये हैं 4 अहम किरदार, जिन्होंने अपने पासे से खत्म किया इमरान खान का खेल
Explainer: पाक सेना के दुलारे इमरान खान क्यों हुए बेगाने, क्या अमेरिका को आंख दिखाने की मिली सजा?